मुजफ्फरपुर में घर में लगी आग, सो रहे 5 बच्चों की मौत, 5 लोगों का इलाज जारी

House fire in Muzaffarpur

बिहार पत्रिका डिजिटल, House fire in Muzaffarpur : मुजफ्फरपुर में सोमवार देर रात एक घर में आग लग गई। इसमें एक ही परिवार के 5 बच्चों की मौत हो गई। इलाज के दौरान मुकेश राम के 10 साल के बेटे किशन कुमार ने दम तोड़ दिया। 5 और लोगों का अस्पताल में इलाज जारी है। इनमें से 1 की हालत गंभीर है। घायलों में भी 4 बच्चे हैं। सभी का SKMCH में इलाज चल रहा है। हादसे के वक्त पूरा परिवार सो रहा था।

आग सदर थाना क्षेत्र की सुस्ता पंचायत के एक घर में लगी थी। सोमवार रात नरेश राम का परिवार खाना खाने के बाद सो रहा था। अचानक घर में आग लग गई, जिसके बाद अफरा तफरी मच गई। परिवार के लोग इधर-उधर भागने लगे। बच्चे आग में ही फंस गए। जिससे उनकी मौत हो गई।

मृतकों की पहचान नरेश राम की 17 साल की बेटी सोनी कुमारी, 12 साल की अमृता कुमारी, 8 साल की कविता कुमारी और 6 साल की शिवानी कुमारी के रूप में हुई है। मुकेश राम के 10 साल के बेटे किशन कुमार ने भी इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।

वहीं राकेश राम की 30 साल की पत्नी बेबी देवी, 8 महीने का बेटा प्रकाश कुमार, 4 साल का बेटा आकाश, 7 साल का विकास कुमार झुलसा है। मुकेश राम की 17 साल की बेटी मनीषा भी झुलसी है।

परिवार के सदस्य मुकेश राम ने बताया कि हम लोग सभी सो रहे थे। तभी अचानक घर में आग लग गई। हम लोग पानी लाकर आग को बुझाने में लग गए, लेकिन तब तक काफी देर हो गई। हमारे परिवार के सभी लोग इसकी चपेट में आ गए। 5 बच्चों की जलकर मौत हो गई।

शुरुआत में परिवार ने आसपास के लोगों की मदद से आग पर काबू पाने की कोशिश की।आग लगने के बाद SDM, DSP टाउन, सहित कई थानों की टीम मौके पर पहुंची। 6 से ज्यादा फायर ब्रिगेड की गाड़ियों की मदद से आग पर काबू पा लिया गया है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। आग कैसे लगी अभी इसे लेकर कोई जानकारी नहीं मिल पाई है।

 

Leave a Comment

ट्रेंडिंग खबर

आपकी राय

[democracy id="1"]

today rashifal

Our Visitor

028917
Users Today : 30
Users Yesterday : 49