धीरेंद्र शास्त्री 12 मई को आएंगे पटना, 5 दिन तक चलेगा दिव्य दरबार

Dhirendra Shastri in Patna

बिहार पत्रिका डिजिटल, Dhirendra Shastri in Patna :  12 मई को पटना में बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेन्द्र शास्त्री आएंगे। इस दौरान नौबतपुर में 13 मई से 17 मई तक उनका कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इसको लेकर मंगलवार को समिति की ओर से प्रेस कॉन्फ्रेंस कर आयोजन की पूरी जानकारी दी गई है। बागेश्वर धाम वाले धीरेंद्र शास्त्री के आने से ठीक 1 दिन पहले यानी 12 मई को दीघा घाट से गांधी मैदान तक भव्य कलश शोभायात्रा निकाली जाएगी। जिसमें करीब 5100 महिलाएं कलश में गंगाजल लेकर कलश यात्रा निकालेंगी। कलश यात्रा हाथी, घोड़ा और बैंड बाजे के साथ निकाली जाएगी। कुछ दिन पहले वीडियो जारी कर धीरेंद्र शास्त्री ने पटना आने की सूचना दी थी.।

वहीं समिति की ओर से बताया गया है कि पूरा पंडाल 3 लाख स्क्वायर फीट में बनाया गया है। 15 लाख स्क्वायर फीट में पार्किंग की व्यवस्था की गई है। कार्यक्रम के दौरान भक्तों के लिए भंडारे की व्यवस्था की गई है। वहीं 14 मई को इस कार्यक्रम में सांसद मनोज तिवारी भी शामिल होंगे।

13 मई से 17 मई तक लगेगा दरबार

समिति की तरफ से बताया गया कि नौबतपुर में स्थित भगवान राघवेंद्र की धरती पर 13 मई से 17 मई तक हनुमान कथा का दरबार लगाया जाएगा। धीरेंद्र शास्त्री का वचन शाम 4 बजे से लेकर 7 बजे तक होगा। 15 मई को दिव्य दरबार लगेगा। जिसमें धीरेन्द्र शास्त्री भक्तों का पर्चा निकलेंगे। दरबार में लगभग प्रतिदिन ढाई से तीन लाख लोगों की आने की उम्मीद है।

 

Leave a Comment

ट्रेंडिंग खबर

आपकी राय

[democracy id="1"]

today rashifal

Our Visitor

028935
Users Today : 17
Users Yesterday : 31