शादी समारोह से लौट रहे बाइक सवार दो दोस्तों की सड़क हादसे में मौत

Gopalganj Accident News

बिहार पत्रिका डिजिटल, Bhojpur Breaking Today : बिहिया-बिहटा स्टेट हाईवे पर जगदीशपुर थाना क्षेत्र के लाल बिहारी सिंह टोला के पास मंगलवार की देर रात बेलगाम ट्रैक्टर ने बाइक सवार दोस्तों को रौंद दिया। हादसे में शादी समारोह से लौट रहे बाइक सवार दो दोस्तों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद लोगों के बीच काफी देर तक अफरा-तफरी मची रही। सूचना मिलते ही स्थानीय थाना घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गई है।

मृतकों में जगदीशपुर थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 16 निवासी मो.जहीरुद्दीन का 28 वर्षीय पुत्र मो. फिरोज उर्फ डब्लू और उसी थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 9 निवासी ललन राम के 30 वर्षीय पुत्र कृष्णा प्रवीण उर्फ जिउत हैं। वह दोनों दोस्त बताए जा रहे। बताया जाता है कि गांव के ही निवासी पिंटू सोनार के बेटे अभिषेक सोनार की जगदीशपुर से बिहिया बारात गई थी।

बारात में शामिल होने के लिए दोनों दोस्त एक बाइक पर सवार होकर बिहिया गए थे। मंगलवार की देर रात जब वह दोनों बाइक से बारात से वापस अपने गांव जगदीशपुर लौट रहे थे। इसी दौरान लाल बिहारी सिंह के टोला के पास विपरीत दिशा से आ रहे ट्रैक्टर से सीधी भिड़ंत हो गई। हादसे में दोनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। इसके बाद स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना स्थानीय थाना को दी।

Leave a Comment

ट्रेंडिंग खबर

आपकी राय

[democracy id="1"]

today rashifal

Our Visitor

028950
Users Today : 32
Users Yesterday : 31