मोबाइल टावर में शॉर्ट सर्किट से गैराज में लगी आग, 20 से ज्यादा गाड़ियां जली

Patna Breaking News

बिहार पत्रिका डिजिटल, Patna Breaking News : पटना सिटी के लोदी कटरा में आज सुबह मोबाइल टावर में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। आग की लपटों ने एक गैरेज को अपनी चपेट में ले लिया। गैरेज धू-धूकर जलने लगा। इससे गैरेज में खड़ी कार और ई-रिक्शा समेत 20 से ज्यादा गाड़ियां जलकर राख हो गईं।

आग लगने की सूचना मिलते ही मौके पर फायर ब्रिगेड की 4 गाड़ियां पहुंची और आग पर काबू पाया। चौक थाना प्रभारी गौरी शंकर गुप्ता ने बताया कि 2 कार पूरी तरह जलकर गई हैं। ई-रिक्शा भी आग की चपेट में आने से बर्बाद हो गई है। उन्होंने बताया कि मोबाइल टावर में अचानक शॉर्ट सर्किट से आग लगी। (Patna Breaking News)

गैरेज में खड़ी ई-रिक्शा समेत कई गाड़ियां धू-धू कर जलने लगी। इससे आसपास अफरा-तफरी का माहौल बन गया। स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना चौक थाने को दी। चौक थाने की पुलिस ने फायर ब्रिगेड को जानकारी दी।

स्थानीय लोगों ने बताया कि ई-रिक्शा गरीब लोगों की थी, जो ई-रिक्शा चलाकर अपने परिवार का भरण-पोषण करते हैं। अब उन गरीब लोगों के सामने रोजी-रोटी की समस्या खड़ी हो गई है।

Leave a Comment

ट्रेंडिंग खबर

आपकी राय

[democracy id="1"]

today rashifal

Our Visitor

028934
Users Today : 16
Users Yesterday : 31