गोवा सीएम ने बिहार वासियों को लेकर दिया विवादित बयान, तेजस्वी यादव ने किया पलटवार

Goa CM Statement On Bihar

बिहार पत्रिका डिजिटल, Goa CM Statement On Bihar : बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने भाजपा पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल जी के बाद अब गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने शर्मनाक बयान देकर बिहार और बिहारियों का घोर अपमान किया है।

तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर लिखा कि भाजपा और भाजपाई नेताओं को बिहार और बिहारियों से नफरत क्यों है? केंद्र की बीजेपी सरकार बिहार के सभी हकों, वाजिब माँगों व अधिकारों को लेकर सदा नकारात्मक और उदासीन क्यों रहती है?

Goa CM Statement On Bihar

बता दें कि गोवा की राजधानी पणजी में लेबर डे के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में प्रमोद सावंत ने इस बात का दावा किया कि राज्य में करीब 90 फीसदी आपराधिक घटनाओं को बिहार, उत्तर प्रदेश तथा अन्य इलाकों के प्रवासी मजदूरों ने अंजाम दिया है। वहीं प्रमोद सावंत के बयान के बाद बिहार में राजनीति तेज हो गई है। राजद ने प्रमोद सावंत के बयान पर आपत्ति जताई है।

Leave a Comment

ट्रेंडिंग खबर

आपकी राय

[democracy id="1"]

today rashifal

Our Visitor

028950
Users Today : 32
Users Yesterday : 31