हर्ष फायरिंग में फिर गई युवक की जान, मातम में बदली खुशियां

Joy firing Case

बिहार पत्रिका डिजिटल, Joy firing Case : वैशाली के राघोपुर थाना क्षेत्र के श्रीरामपुर दियारा में हर्ष फायरिंग में एक युवक की मौत हो गई। भाई की धूमधाम से बारात निकलने वाली थी। दरवाजे पर बैंड बाजा बज रहा था। बारात जाने वाले लोग गाड़ियों में बैठ रहे थे। तभी किसी ने गोली चला दी। हर्ष फायरिंग हुई और गोली युवक के सीने में लगी। युवक को आनन-फानन में अस्पताल लाया गया। जहां प्राथमिक जांच के बाद डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

मृतक की पहचान गंगा ब्रिज थाना क्षेत्र के छौंकिया निवासी रंजीत पासवान के रूप में हुई है। बताया गया कि रंजीत पासवान अपने फूफेरे भाई की शादी में शामिल होने के लिए राघोपुर गया था। जहां से रात 10 बजे के करीब बारात निकलकर पटना के काला दियारा जाने वाली थी। खुशी का आलम था। लोग जश्न मना रहे थे। डीजे के धुन पर सभी डांस कर रहे थे और खुशी में हवाई फायरिंग की जा रही थी। इसी बीच हुई फायरिंग में एक गोली सीधे रंजीत पासवान के सीने में लगी। जिसके बाद खुशी तब मातम में तब्दील हो गया। इलाज के लिए ले जाने के क्रम में रास्ते में ही रंजीत पासवान की मौत हो गई।

वहीं घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचकर पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। परिजनों के बयान के आधार पर मामला दर्ज कर पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है। इस विषय में मृतक के परिजन संजय पासवान ने बताया कि बाराती में गए थे। दरवाजे पर फायरिंग हुई उसी में गोली चली कौन गोली चलाया, क्या हुआ, नही पता. गोली लगी जिससे मौत हो गई।

Leave a Comment

ट्रेंडिंग खबर

आपकी राय

[democracy id="1"]

today rashifal

Our Visitor

028949
Users Today : 31
Users Yesterday : 31