भोजपुरी गायक की घर के छत से गिरने से मौत, सासाराम में अपना निर्माणाधीन घर देखने गए थे

Bhojpuri singer Pawan Singh

बिहार पत्रिका डिजिटल, Bhojpuri singer Pawan Singh : रोहतास भोजपुरी क्षेत्र में उभरते गायक पवन सिंह की गुरुवार को निर्माणाधीन भवन के छत से गिर कर मौत हो गई। दुर्घटना डेहरी नगर थाना क्षेत्र के बीएमपी के पास घटी। प्राप्त जानकारी के अनुसार पवन सिंह अपने निर्माणाधीन मकान पर पहुंचे थे। इस क्रम में दूसरी मंजिल पर कुछ काम करते हुए अचानक संतुलन बिगड़ा और वो नीचे गिर गए। मौके पर जुटे लोग घायल गायक को लेकर एक निजी अस्पताल पहुंचे। जहां डाॅक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

पवन सिंह 28 की मौत की सुचना से कोहराम मच गया। उनके पिता महेंद्र सिंह बीएमपी से सेवानिवृत हुए थे। सेवानिवृति के बाद वो बीएमपी के पास की काॅलोनी में मकान बना रहे थे। पवन इसी निर्माणाधीन मकान पर गए थे। जिसकी छत से गिरकर उनकी मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सासाराम भेज दिया।

Leave a Comment

ट्रेंडिंग खबर

आपकी राय

[democracy id="1"]

today rashifal

Our Visitor

028953
Users Today : 35
Users Yesterday : 31