गया में 1 किलोग्राम ब्राउन शुगर बरामद, 2 करोड़ है कीमत

Brown Sugar in Gaya

बिहार पत्रिका डिजिटल, Brown Sugar in Gaya : गया पुलिस ने मुफस्सिल थाना अंतर्गत सिकहर मोड़ के समीप छापेमारी कर 1 किलोग्राम ब्राउन शुगर की बरामदगी की है। मौके से एक तस्कर को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। इस बरामद मादक पदार्थ की अनुमानित बाजार कीमत करीब 2 करोड़ बताई गई है।

इस संबंध में गया एसएसपी आशीष भारती ने आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि बिहार के गया में गुजरात के अंकलेश्वर से लाया गया ब्राउन शुगर बरामद किया गया है। एक किलोग्राम ब्राउन शुगर बरामद किया गया है। जिसकी बाजार में अनुमानित मूल्य करीब 2 करोड़ रुपए है। एसएसपी ने बताया कि सूचना मिली थी। मुफस्सिल थाना क्षेत्र में ब्राउन शुगर के धंधेबाज सक्रिय हैं। इसकी तस्करी में जुटे हैं। इसके बाद सिटी एसपी के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। पुलिस की कार्रवाई में मुफस्सिल थाना क्षेत्र में वाहनों की तलाशी का अभियान चलाया गया। इस क्रम में एक बुलेट बाइक पर सवार तीन तस्कर पुलिस को देखकर भागने लगे, जिसमें से एक को पकड़ लिया गया, जिसके पास से 1 किलोग्राम ब्राउन शुगर बरामद किया गया है. गिरफ्तार तस्कर का नाम विवेक कुमार है। जो कि बुनियादगंज थाना क्षेत्र के रूपसपुर गांव का रहने वाला है।

एसएससी आशीष भारती ने बताया कि गुजरात के अंकलेश्वर में एक ड्रग मैन्युफैक्चरिंग कंपनी में पकड़ाए अभियुक्त का सहयोगी काम करता था। वहां कंपनी के द्वारा दवा के नाम पर इस तरह का अवैध निर्माण भी किया जा रहा था। सूचना के बाद मुंबई पुलिस की एंटी नारकोटिक्स सेल ने अंकलेश्वर में छापेमारी की थी और कंपनी के ठिकाने से 513 किलोग्राम ब्राउन शुगर की बरामदगी की थी। मौके से अपराधी भी गिरफ्तार हुए थे। इस क्रम में विवेक कुमार जो कि गिरफ्तार हुआ उसका सहयोगी जो उक्त ड्रग कंपनी में काम करता था। वह 1 किलो ग्राम ब्राउन शुगर लेकर गया आया था और यहां खपाने की योजना थी। इस क्रम में पुलिस की कार्रवाई में एक तस्कर को गिरफ्तार करते हुए ब्राउन शुगर बरामदगी किया गया है। बरामद ब्राउन शुगर की कीमत करीब दो करोड़ है।

Leave a Comment

ट्रेंडिंग खबर

आपकी राय

[democracy id="1"]

today rashifal

Our Visitor

028927
Users Today : 9
Users Yesterday : 31