354 रुपए की बीमा राशि पर दुर्घटना के शिकार हुए परिजन को मिला 10 लाख रुपए का चेक

Khagaria Breaking News

श्रवण आकाश, Khagaria Breaking News : परबत्ता प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत इंडियन बैंक भरतखंड शाखा परिसर में समारोह पूर्वक बैंक के मुख्य जोनल प्रबंधक मनोज कुमार पाण्डेय की मौजूदगी में उक्त बैंक द्वारा किए गए 354 रुपए की बीमा की राशि पर दूर दुर्घटना के शिकार हो जाने पर 10 लाख रुपए का चेक समारोह पूर्वक मृतक परिजन को दिया गया। जहां मुख्य अतिथि के रूप में मुख्य जोनल प्रबंधक मनोज कुमार पाण्डेय, विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रखंड प्रमुख रीता कुमारी, बीडीओ अखिलेश कुमार मौजूद थे ।

वही पुछताछ में मुख्य प्रबंधक ने कहा कि आज के युग में मनुष्य के जीवन का कोई निर्धारित समय सीमा नहीं है, यहां के सौढ़ उत्तरी पंचायत के रामानंद सिंह उनके बैंक के माध्यम से वर्ष 2021 में आईबी रक्षक बीमा कराए थे, जिनकी मृत्यु वर्ष 2022 में सड़क हादसा में हो गया था, इतना ही नहीं मात्र 354 रुपए की बीमा पर इंडियन बैंक भरतखंड के प्रयास से 10 लाख रुपए का चेक मृतक की पत्नी रानी देवी को दिया गया। जिसे देख परिजन ने बैंक शाखा प्रबंधकों और सभी कर्मियों का आभार जताया और कहा कि आगामी 12 जून को पुत्री चंदा कुमारी की शादी होने वाली है, जिसके लिए यह मोटी रकम भी अहम सहयोग देंगी।

Khagaria Breaking News

इसके साथ ही साथ उन्होंने कहा कि उनकी बैंक यूनिभरसल सिमपो जेनरल इंश्योरेंस के जरिए जुड़ा हुआ है, जहां से उक्त राशि प्राप्त होने के उपरांत उन्हें दिया गया है। उन्होंने कई तरह के बीमा से होने वाले लाभों की चर्चा किया, जबकि प्रखंड प्रमुख रीता कुमारी, बीडीओ अखिलेश कुमार ने कहा कि इतनी कम राशि का जीवन बीमा कराए जाने के बाद आज 10 लाख का चेक मिल रहा है।

यह हर लोगों के लिए जरूरी है कि सभी लोग बीमा कराएं, कार्यक्रम को डीडीसी संतोष कुमार ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए लोगों को संबोधित करते कहा कि इस तरह की सुरक्षा का कदम हर लोगों को उठाना चाहिए कि आज इस गरीब महिला के लिए 10 लाख रुपए सहायता बनकर खड़ा होगा। मौके पर इंडियन बैंक के प्रबंधक प्रणव कुमार, सहायक प्रबंधक सुमित कुमार, यूनिभरसल सोमपो जनरल इंश्योरेंस कंपनी के गोपाल कुमार, मुखिया प्रतिनिधि उमेश कुमार सिंह, बाबूलाल राजेंद्र सिंह, प्रमुख प्रतिनिधि ब्रजेश कुमार उर्फ बबलू, निलेश कुमार चौधरी, मंटू कुमार, संजय कुमार यादव आदि मौजूद थे।

Leave a Comment

ट्रेंडिंग खबर

आपकी राय

[democracy id="1"]

today rashifal

Our Visitor

028955
Users Today : 37
Users Yesterday : 31