2 बेटों की एक ही घर में जा रही थी बारात, बस पलटने से 5 की मौत

Accident In Jalaun

बिहार पत्रिका डिजिटल, Accident In Jalaun : जालौन में 40 बारातियों से भरी बस को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। टक्कर से बस पटलियां खाती हुई सड़क किनारे खंती में जा गिरी। हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई। जबकि 15 से अधिक बाराती घायल हैं। हादसा इतना भयानक था कि टक्कर के बाद बस की छत अलग होकर सड़क की दूसरी साइड में जाकर गिरी। घटना माधौगढ़ कोतवाली क्षेत्र की है। हादसा रात करीब 2 बजे हुआ।

पुलिस ने बताया कि टक्कर के बाद अज्ञात वाहन सहित चालक भाग गया। आसपास लगे सीसीटीवी से उसका पता लगाया जा रहा है। हालांकि, बस की हालत देखकर आशंका है कि किसी भारी वाहन यानी ट्रक ने बस को टक्कर मारी है।

Accident In Jalaun

जानकारी के मुताबिक बताया जा रहा है कि मडैरा के रहने वाले मूलचरण पाल के दो बेटे सुनील और प्रमोद की शादी रामपुरा के रामधनी की दो बेटी संध्या और उपासना से तय हुई थी। शनिवार रात शादी में शामिल होकर सभी बाराती वापस बस से लौट रहे थे। बस (MP 30 P 1127) गोपालपुरा के पास पहुंची थी, तभी सामने से अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। हादसे के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई। अंधेरा होने के चलते काफी देर तक बारातियों को मदद नहीं मिल पाई। बाद में स्थानीय लोगों और राहगीरों ने इसकी सूचना पुलिस को दी।

Leave a Comment

ट्रेंडिंग खबर

आपकी राय

[democracy id="1"]

today rashifal

Our Visitor

028950
Users Today : 32
Users Yesterday : 31