टेक्सास के शॉपिंग मॉल में फायरिंग, भारतीय युवती समेत 9 की मौत

Shooting at Texas

बिहार पत्रिका डिजिटल, Shooting at Texas : अमेरिका में टेक्सास के एक शॉपिंग मॉल में शनिवार को हुई गोलीबारी में कम से कम नौ लोगों की मौत हो गई और सात अन्य घायल हो गए। फायरिंग की इस घटना में एक भारतीय युवती की भी मौत हो गई।

मॉल में हुई फायरिंग में हैदराबाद की रहने वाली 27 साल की तेलुगू महिला ऐश्वर्या टाटिकोंडा की भी मौत हुई है। ऐश्वर्या तेलंगाना के रंगा रेड्डी जिले के जज तातीकोंडा नरसी रेड्डी की बेटी हैं। खबर है कि ऐश्वर्या अमेरिका में एक कंपनी में प्रोजेक्ट मैनेजर के रूप में काम कर रही थी। ऐश्वर्या के शव को स्वदेश लाने को लेकर प्रयास किए जा रहे हैं।

गोलीबारी की घटना शनिवार को ‘एलन प्रीमियम आउटलेट्स’ में दोपहर 3 बजकर 30 मिनट पर हुई। यह स्थान डलास से 25 मील उत्तर में है और उसमें 120 से अधिक दुकानें हैं। पुलिस ने कहा कि बंदूकधारी को मार गिराया गया है और लगता है कि उसने अकेले ही गोलीबारी की थी। हमलावर की पहचान सामने आ गई है। 33 साल के मौरिसियो गार्सिया (Mauricio Garcia) नाम के शख्स ने इस घटना को अंजाम दिया। फायरिंग की घटना के बाद पुलिस तुरंत एक्शन में आ गई और उसने बताया कि बंदूकधारी को मार गिराया गया है। डलास के अस्पताल का कहना है कि हमले में घायल 5 साल के एक बच्चे का इलाज चल रहा है। फायरिंग में घायल 7 लोगों का इलाज जारी है जिसमें से 3 की हालात नाजुक बताई जा रही है।

 

Leave a Comment

ट्रेंडिंग खबर

आपकी राय

[democracy id="1"]

today rashifal

Our Visitor

028928
Users Today : 10
Users Yesterday : 31