दिल्ली यूनिवर्सिटी ने राहुल गांधी को क्यों जारी किया नोटिस

Delhi University Notice to Rahul Gandhi

बिहार पत्रिका डिजिटल, Delhi University Notice to Rahul Gandhi : दिल्ली यूनिवर्सिटी ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को नोटिस जारी किया है। इसमें कहा गया है कि वे कर भविष्य में यूनिवर्सिटी कैंपस में बिना अनुमति के नहीं आएंगे।

यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार विकास गुप्ता ने कहा कि नोटिस में यूनिवर्सिटी राहुल को बताएगी कि इस तरह यूनिवर्सिटी में आना स्टूडेंट्स की सुरक्षा को खतरे में डालता है। स्टूडेंट्स के साथ किसी भी बातचीत के लिए उचित प्रोटोकॉल का पालन करने की जरूरत है। मालूम हो कि राहुल दिल्ली शुक्रवार दोपहर को यूनिवर्सिटी नॉर्थ कैंपस के पोस्ट ग्रेजुएट मेन्स हॉस्टल पहुंच गए थे और वहां स्टूडेंट्स के साथ बातचीत की थी।

राहुल ने स्टूडेंट्स से उनकी समस्याओं और उनके करियर की योजनाओं के बारे में बात की थी। उन्होंने होस्टल में स्टूडेंट्स के साथ लंच भी किया था।

रजिस्ट्रार ने कहा कि राहुल ने दौरा बिना अनुमति लिए किया था। जब वे कैंपस में आए तो कई स्टूडेंट्स लंच कर रहे थे। हम इसे अपने कैंपस में बर्दाश्त नहीं कर सकते। हम राहुल गांधी को नोटिस भेजकर कहेंगे कि उन्हें इस तरह की हरकत नहीं दोहरानी चाहिए और छात्रों की सुरक्षा को खतरे में नहीं डालना चाहिए। इस बीच, कांग्रेस की छात्र शाखा नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ इंडिया (NSUI) ने आरोप लगाया है कि राहुल गांधी के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए प्रशासन पर दबाव था।

यह भी पढ़ें : तमिलनाडु में NIA की 10 से ज्यादा लोकेशंस पर छापेमारी

यह भी पढ़ें : मध्य प्रदेश में 50 फीट ऊंचे पुल से गिरी बस, 15 की मौत

Leave a Comment

ट्रेंडिंग खबर

आपकी राय

[democracy id="1"]

today rashifal

Our Visitor

028950
Users Today : 32
Users Yesterday : 31