बिहार पत्रिका डिजिटल, Patna Restaurant Fire : पटना के बोरिंग कैनाल रोड स्थित ड्राई एंड फ्राई रेस्टोरेंट में मंगलवार को अचानक आग लग गई। रेस्टोरेंट ईस्ट बोरिंग कैनाल रोड के सिसोदिया कॉम्प्लेक्स के ग्राउंड फ्लोर पर स्थित है। खाना बनाने दौरान आग लगी है।
रेस्टूरेंट में आग लगने से आसपास के इलाके में हड़कंप मच गया। घटना की सूचना मिलने के बाद फायर ब्रिगेड और कोतवाली थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। इसके साथ ही फायर ब्रिगेड की आठ गाड़ियां मौके पर पहुंची। करीब 20 मिनट की मशक्कत कर फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया।
स्थानीय लोगों में इस बात का आक्रोश भी था कि समय रहते अग्निशमन की गाड़ी घटनास्थल पर नहीं पहुंची। इस आगलगी में रेस्टोरेंट के फर्नीचर जलकर राख हो गये। रेस्टोरेंट में लगे टेबल कुर्सी सहित लाखों रुपए के सामान जलकर नष्ट हो गए। साथ ही लाखों रुपए के सामान भी जलकर बर्बाद हो गए।
यह भी पढ़ें : तमिलनाडु में NIA की 10 से ज्यादा लोकेशंस पर छापेमारी
यह भी पढ़ें : मध्य प्रदेश में 50 फीट ऊंचे पुल से गिरी बस, 15 की मौत