Chhattisgarh CGBSE Board Result 10th 12th 2023
बिहार पत्रिका डिजिटल, छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल (सीजीबीएसई), रायपुर द्वारा हाई स्कूल (कक्षा 10) और हायर सेकेंड्री (कक्षा 12) की वार्षिक परीक्षा रिजल्ट आज, यानि 10 मई 2023 को घोषित कर दिया हैं। वे स्टूडेंट्स जिन्होंने इस साल की सीजीबीएसई की 10वीं, 12वीं की परीक्षा दी हो,वह आधिकारिक वेबसाइट cgbse.nic.in और results.cg.nic.in. के माध्यम से अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। छत्तीसगढ़ बोर्ड रिजल्ट 2023 नोटिफिकेशन को मंगलवार, 9 मई को जारी किया गया था।
छत्तीसगढ़ बोर्ड 10वीं और 12वीं की परीक्षा में 6 लाख से अधिक स्टूडेंट्स शामिल हुए थे। नतीजे स्कूल शिक्षा मंत्री डॉक्टर प्रेससाय सिंह टेकाम ने मंडल के सभागार में जारी किए। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने पिछले साल भी 10वीं 12वीं रिजल्ट एक साथ 14 मई को जारी किया था। पिछले साल 10वीं में 74.23 फीसदी और 12वीं में 79.30 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए थे। इस बार छत्तीसगढ़ बोर्ड ने CGBSE 10वीं की परीक्षा 2 मार्च से 24 मार्च, 2023 तक आयोजित की थी, जबकि 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा 10 जनवरी से 31 जनवरी, 2023 तक आयोजित की गई थी।
10वीं में छत्तीसगढ़ के राहुल यादव ने 98.83 अंक पाकर पहला स्थान प्राप्त किया है। वहीं प्रदेश में दूसरा स्थान सिकंदर यादव को प्राप्त हुआ है। सिकंदर ने परीक्षा में 98.67 अंक प्राप्त किए हैं। यह दोनों ही छात्र जसपुर के रहने वाले हैं।
12वीं में रायपुर की विधि भोसले ने टॉप किया है। जबकि दूसरे नंबर पर जांजगीर के विवेक अग्रवाल रहे। टॉपर विधि भोसले को 98.20 प्रतिशत अंक प्राप्त हुए हैं,जबकि दूसरे नंबर पर रहे रितेश अग्रवाल को 97.40 प्रतिशत अंक मिले हैं। तीसरे नंबर पर दुर्ग के रितेश रहे, जिन्हें 96.80 प्रतिशत अंक मिले हैं।
छत्तीसगढ़ के शिक्षा मंत्री ने कुछ दिन पहले ही ट्वीट कर बच्चों को उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी थी। शिक्षा मंत्री का ट्वीट- प्यारे विद्यार्थियों, आप सभी की हाईस्कूल/हायर सेकेंडरी स्कूल की परीक्षाएं समाप्त हो चुकी है। परीक्षा में आप लोगों ने अपना शत-प्रतिशत दिया है। परीक्षा परिणाम की चिंता किये बगैर अपने अगले लक्ष्य की ओर आगे बढ़ें। आप सभी को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं।
कैसे करे चेक
कैंडिडेट्स रिजल्ट चेक करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट cgbse.nic.in पर जाएं। यहां होमपेज पर CGBSE 12th Result 2023 या CGBSE 10th Result 2023 लिंक पर क्लिक करें। ऐसा करते ही एक नया पेज खुलकर सामने आएगा जिस पर कैंडिडेट्स अपनी लॉगिन डिटेल्स डालें और सबमिट का बटन दबा दें। इतना करते ही आपका रिजल्ट कंप्यूटर स्क्रीन पर दिख जाएंगा। यहां से रिजल्ट चेक करें, डाउनलोड करें और भविष्य के लिए प्रिंट निकाल कर रख लें।
यह भी पढ़ें : दिल्ली मेट्रो में फिर से लिपलॉक करते नजर आए युवक युवती, देखें वीडियो
यह भी पढ़ें : दक्षिण भारत में बारिश तो उत्तर भारत में बढ़ेगी गर्मी, जानिए Aaj ka Mousam