पटना में धीरेंद्र शास्त्री के पोस्टर फाड़े, बीजेपी ने लगाया आरजेडी पर आरोप

Dhirendra Shastri Posters in Patna

बिहार पत्रिका डिजिटल, Dhirendra Shastri Posters in Patna : धीरेंद्र शास्त्री उर्फ बाबा बागेश्वर बिहार आने से पहले लगातार चर्चा में बने हुए हैं. बागेश्वर बाबा के पक्ष और विपक्ष में खूब बयानबाजी हो रही है. तेजप्रताप यादव ने बागेश्वर बाबा को पटना नहीं घुसने देने का ऐलान किया है. बुधवार को बाबा बागेश्वर का पोस्टर-बैनर फाड़ दिया गया. पटना के राजा बाजार, गांधी मैदान और इनकम टैक्स गोलंबर के पास लगे पोस्टर फाड़ दिए गए हैं. बाबा के पोस्टर किसने फाड़े इसका पता नहीं लगा है. हालाकि बीजेपी कह रही है कि आरजेडी के लोगों ने बाबा के बैनर-पोस्टर फाड़े हैं.

पोस्टर फाड़ने का एक वीडियो भी वायरल हो रहा जिसमें एक शख्स पटना के अलग-अलग इलाकों में लगे पोस्टर फाड़ रहा है.पोस्टर फाड़ने वाला कौन है अभी इसकी पहचान नहीं हो पाई है.

पंडित धीरेंद्र शास्त्री का पटना में पांच दिनों तक दरबार लगने वाला है. बाबा 13 मई से 17 मई तक यहां दरबार लगाएंगे. 15 मई को उनका दिव्य दरबार लगेगा. इस दिव्य दरबार के बारे का जाता है कि बाबा यहां चमत्कार करते हैं. बाब बागेश्वर के बिहार दौरे को लेकर खूब सियासत हो रही है. तेजप्रताप यादव ने कहा है कि बाबा अगर यहां हिन्दु मुस्लिम कराने आ रहे हैं तो वह उन्हें घुसने नहीं देंगे, तो वहीं उनकी पार्टी के नेता जगदानंद सिंह ने भी बाबा पर तंज किया और कहा कैसे-कैसे लोग बाबा बन जाते हैं ऐसे लोगों को तो जेल में होनी चाहिए.

यह भी पढ़ें : नालंदा में 11वीं की परीक्षा हॉल में टीवी पर चलता दिखा भोजपुरी सॉन्ग, मोबाइल से हो रही चीटिंग, डीईओ ने दिए जांच के आदेश

यह भी पढ़ें : दिल्ली मेट्रो में फिर से लिपलॉक करते नजर आए युवक युवती, देखें वीडियो

यह भी पढ़ें : दक्षिण भारत में बारिश तो उत्तर भारत में बढ़ेगी गर्मी, जानिए Aaj ka Mousam 

Leave a Comment

ट्रेंडिंग खबर

आपकी राय

[democracy id="1"]

today rashifal

Our Visitor

028934
Users Today : 16
Users Yesterday : 31