PM Jeevan Jyoti Bima Yojana यानि पीएम जीवन ज्योति बीमा योजना, केंद्र सरकार की इस बीमा योजना का लाभ देश के सभी वर्गों को मिलता है। देश की सरकार लोगों के कल्याण के लिए काफी शानदार स्कीम चला रही हैं। जिनका लाभ भी लोगों को दिया जा रहा है। सरकार आम लोगों के लिए एक ऐसी ही एक और स्कीम चला रही है, जिसका नाम पीएम जीवन ज्योति बीमा योजना (PM Jeevan Jyoti Bima Yojana)। केंद्र सरकार की इस बीमा योजना का लाभ देश के सभी वर्गों को मिलता है।
इस बीमा स्कीम के तहत पॉलिसी को खरीदने के लिए सालभर में एक बार कम रकम का भुगतान करना पड़ता है। इस स्कीम का शुभारम्भ 2015 में हुआ था। देश के नागरिक हर साल भुगतान कर इस पॉलिसी को खरीद सकते हैं और इंश्योरेंस का लाभ भी उठा सकते हैं।
सरकार से मिलेंगा 2 लाख रुपये तक का क्लेम
पीएम जीवन ज्योति बीमा योजना (PM Jeevan Jyoti Bima Yojana) के तहत पॉलिसी खरीदने वाले शख्स को किसी भी कारण से मौत हो जानें पर 2 लाख रुपये तक का क्लेम मिलता है। इस पॉलिसी को देश का 18 साल से 50 साल तक का कोई भी शख्स ले सकता है।
इस पॉलिसी की मैच्योरिटी 55 साल होने पर होती है।अगर किसी साल प्रीमियम का भुगतान नहींं होता है तो बीमा का लाभ नहीं मिलेगा और आपकी स्कीम बंद मानी जाएगी, लेकिन एक सहुलियत है कि आप जब चाहे फिर इस स्कीम में 55 साल की आयु होने पर भी पॉलिसी खरीद सकते हैं।
इस पॉलिसी में टर्म इंश्योरेंस प्लान मिलता है। ये तब मिलता है जब पॉलिसी के बीच में पॉलिसी धारक की आकस्मिक मौत हो जाए तब इसका लाभ मिलता है। ठीक रहने पर सरकार इसका लाभ नहीं देती है।
पॉलिसी लेने के लिए इन दस्तावेजों को पड़ती है जरुरत
मोदी सरकार इस पॉलिसी (PMJJBY) को देश के हर शख्स तक पहुंचाना चाहती है जिससे कि लोग कम पैसे में अपने भविष्य को बेहतर बना सकें।
वहीं इस पॉलिसी को खरीदने के लिए कुछ जरुरी दस्तावेज जैसे कि पैन कार्ड, पासपोर्ट साइज फोटो, आधार कार्ड, मोबाइल नंबर और बैंक पासबुक आदि की जरुरत पड़ती है।
यह भी पढ़ें : दिल्ली मेट्रो में फिर से लिपलॉक करते नजर आए युवक युवती, देखें वीडियो
यह भी पढ़ें : दक्षिण भारत में बारिश तो उत्तर भारत में बढ़ेगी गर्मी, जानिए Aaj ka Mousam