पहलवानों के केस में राउज एवेन्यू कोर्ट में हुई सुनवाई, इल्ली पुलिस ने इस मामले में की गई जांच एवं कार्रवाई रिपोर्ट पेश

Hearing of Wrestlers

बिहार पत्रिका डिजिटल, Hearing of Wrestlers : जंतर-मंतर पर कुश्ती संघ अध्यक्ष बृजभूषण सिंह की गिरफ्तारी को लेकर बैठे पहलवानों के धरना का आज 20वां दिन है। शुक्रवार को दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में मामले की सुनवाई हुई। कोर्ट के आदेशों पर दिल्ली पुलिस ने इस मामले में की गई जांच एवं कार्रवाई रिपोर्ट पेश की।

जिसमें दिल्ली पुलिस ने कोर्ट को बताया कि आज 2 बजे पहलवानों के 164 के बयान दर्ज कराए जाएंगे। साथ ही बताया कि जांच के लिए SIT का गठन किया गया है। पहलवानों की याचिका पर कोर्ट ने दिल्ली पुलिस के वकील को स्टेटस रिपोर्ट की कॉपी देने के आदेश दिए हैं। जिस पर पुलिस के वकील ने कहा स्टेटस रिपोर्ट की कॉपी किसी से भी साझा न कि जाए। कोर्ट ने कहा कि वह मामले में इन कैमरा सुनवाई कर सकता है।

सहायक सचिव विनोद तोमर के भी बयान दर्ज

दिल्ली पुलिस ने कहा कि सहायक सचिव WFI विनोद तोमर के बयान भी दर्ज किए गए। दिल्ली पुलिस की FIR में विनोद तोमर भी आरोपी है। बृजभूषण शरण ने अपनी सफाई में कुछ वीडियो सबूत और मोबाइल डेटा जुटाने को कहा है। बृजभूषण से भी आगे पूछताछ SIT करेगी।

पहलवानों की शिकायत पर बृजभूषण का बयान दर्ज किया गया और कुछ दस्तावेज मांगे गए हैं। बृजभूषण ने अपने ऊपर लगे आरोपों का खंडन किया। 4 महिला पुलिस अधिकारियों सहित 6 पुलिस टीमों के साथ SIT का गठन किया गया है। एक महिला DCP दिल्ली पुलिस की निगरानी में 10 लोगों की टीम बनाई गई है।​​​​​​

देश-विदेश में दिल्ली पुलिस की जांच शुरू

दिल्ली पुलिस ने कहा कि पहलवानों की शिकायत पर पुलिस की टीमें उत्तर प्रदेश, झारखंड, कर्नाटक और हरियाणा में जाकर पहलवानों की शिकायत पर साक्ष्य जुटा चुकी हैं। देश के बाहर जहां भी आरोप लगाए गए हैं, दिल्ली पुलिस संबंधित एजेंसियों के संपर्क में है।

बता दें कि  भूपेंदर सिंह बाजवा की अगुआई में भारतीय ओलंपिक संघ की तदर्थ समिति ने 10 से 18 जून को बिश्केक (किर्गिस्तान) में होने वाली अंडर-17 और अंडर-23 एशियाई चैंपियनशिप के लिए टीम के चयन को चयन समिति घोषित कर दी।

Leave a Comment

ट्रेंडिंग खबर

आपकी राय

[democracy id="1"]

today rashifal

Our Visitor

028928
Users Today : 10
Users Yesterday : 31