बिहार पत्रिका डिजिटल, Fire In Muzaffarpur : मुजफ्फरपुर में शुक्रवार को भीषण आग लगने से 3 लोगों की मौत हो गई। वहीं, इस हादसे में 6 घर जलकर राख हो गए। फिलहाल 5 लाख से अधिक के नुकसान की बात सामने आ रही। घटना जिले के कथैया थाना क्षेत्र के जसौली गांव में घटी। आगजनी का कारण खाना बनाने के दौरान हुए गैस लीक को बताया जा रहा।
स्थानीय लोगों के अनुसार, जसौली गांव में खाना बनाने के दौरान भीषण आगजनी की घटना हो गई। आग लगने की सूचना मिलते ही इलाके के लोग जान बचाकर इधर उधर भागने लगे। इस दौरान 3 लोगों की झुलसने से दर्दनाक मौत हो गई। मृतकों की पहचान हाफिज मिया, मुमनेश बेगम और अलीना बेगम रूप में हुई है। वहीं अगजनी की घटना के बाद स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में आग पर काबू पाने की कोशिश की। लेकिन देखते ही देखते आग इतनी तेजी से फैली कि किसी को संभालने का मौका नहीं मिला। जिसके बाद मामले की सूचना अग्निशमन विभाग को दी गई।
वहीं मौके पर पहुंची अग्निशमन विभाग की टीम को आग पर काबू पाने में घंटों लग गए। इधर घटना की लेकर कथैया पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही। मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेजा जा रहा है।