क्या पाकिस्तान में इमरजेंसी लगने वाली है, पीएम शहबाज शरीफ ने कैबिनेट की बुलाई बैठक

Pakistan PM Shahbaz Sharif News :

Pakistan PM Shahbaz Sharif News : इमरान खान के खिरफतारी के बाद पाकिस्तान के हालात बद से बदतर होता जा रहा है। हालाकि, तहरीक ए इंसाफ के प्रमुख और पाकिस्तान पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को इस्लामाबाद हाईकोर्ट से बड़ी राहत मिली है। हाईकोर्ट ने सभी मामलों में खान को जमानत दे दी है। अब उन्हें 17 मई तक किसी भी मामले में गिरफ्तार नहीं किया जा सकता है। लेकिन पाकिस्तान के स्थिती को देखते हुए अब वहां आपातकाल लगाने की बात की जा रही है।
मंत्रियों ने की इमरजेंसी की सिफारिश

पाकिस्तान के पीएम शहबाज शरीफ ने 4.30 बजे कैबिनेट की बैठक बुलाई थी। साथ ही शरीफ सरकार के 2-3 मंत्रियों ने देश में इमरजेंसी की सिफारिश की है। इमरजेंसी पर पीएम शहबाज शरीफ फैसला लेंगे। बता दे अगर पाकिस्तान में इमरजेंसी लग जाती है , तो सेना और ताकतवर हो जायेगी।

देश मुश्किल दौर से गुजर रहा – शहबाज

पीएम शहबाज शरीफ ने कहा कि देश बहुत मुश्किल दौर से गुजर रहा है। देश को अस्थिर करने की कोशिश की गई। अरबों रुपये का भ्रष्टाचार किया गया है। उन्होंने इमरान की गिरफ्तारी पर कहा कि खान के खिलाफ कार्रवाई कानून के तहत की गई है। साथ ही प्रधानमंत्री ने इमरान की गिरफ्तारी के बाद देश भर में हुई हिंसा पर दुख जताया। उन्होंने इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद हुए हिंसक विरोध प्रदर्शनों पर दुख जताते हुए कहा कि 1973 के दौरान ढाका के पतन के बाद से ऐसे दृश्य नहीं देखे गए। उन्होंने याद किया कि पूर्व प्रधानमंत्री बेनजीर भुट्टो की मृत्यु के बाद भी विरोध-प्रदर्शन शुरू हो गए थे, लेकिन कोई भी “सैन्य प्रतिष्ठानों की ओर नहीं बढ़ा”।

Leave a Comment

ट्रेंडिंग खबर

आपकी राय

[democracy id="1"]

today rashifal

Our Visitor

028926
Users Today : 8
Users Yesterday : 31