बिहार पत्रिका डिजिटल, Fire In Rohtas Bank : जिले के शिवसागर प्रखंड मुख्यालय स्थित दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक की शाखा में शनिवार को आग लग गई। सुबह बैंक की शाखा से धुंआ उठता देख लोगों ने पुलिस को सूचित किया। मौके पर पहुंची शिवसागर थाना की पुलिस ने बैंक मैनेजर को फोन किया। वहां प्रबंधक और अन्य कर्मियों ने जब बैंक के अंदर प्रवेश किया, तो सारा फर्निचर जला हुआ था, लेकिन कैश सुरक्षित था।
बताया गया कि चोरी के प्रयास में असफल रहने पर चोरों ने आग लगाई है। बैंक प्रबंधक मणिकांत श्रीवास्तव ने बताया कि सुबह पुलिस द्वारा सूचना मिली कि बैंक से धुंआ निकल रहा है। मौके पर पहुंचा तो देखा कि अंदर का फर्नीचर, कंप्यूटर, अन्य मशीन, कागजात जल गए हैं, लेकिन कैश सुरक्षित है।
बैंक प्रबंधन ने कहा- चोरों ने लगाई आग
बैंक के प्रबंधक ने बताया कि बैंक की जांच करने के क्रम में देखा गया कि चोर ग्रिल टेढ़ा कर शाखा में घुसे थे। उन्होंने कैश रखे लॉकर को तोड़ने की कोशिश की, लेकिन असफल रहे। कहा कि काफी कोशिश के बाद जब नहीं खुला तो गुस्से में बैंक में आग लगाकर निकल गए। बैंक में लगे सीसीटीवी के डीवीआर भी चोरी करके ले गए।
शिवसागर थानाध्यक्ष राकेश गोसाई ने कहा कि बैंक में आग लगी है। आग कैसे लगी इसकी जांच की जा रही है। कहा कि बैंक के लोन कार्नर और फर्निचर में ही आग लगी है। चोरी की कोशिश और चोरों द्वारा आग लगाने की बात अभी स्पष्ट नहीं है ना ही बैंक प्रबंधक द्वारा अभी तक कुछ लिखित दिया गया है।