बिहार पत्रिका डिजिटल, Rohtas Crime News : रोहतास में तिलक समारोह में फायरिंग हुई, जिसमें एक फीमेल डांसर की मौत हो गई है। गोली लगने के बाद आनन-फानन में उसे सदर अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
घटना जिले के दरिगांव थाना क्षेत्र के कोटा गांव की है। डांसर के परिजन ने जानबूझकर हत्या करने का आरोप लगाते हुए नामजद FIR दर्ज कराई है। जिसके बाद पुलिस ने नाबालिग आरोपी को हथियार के साथ अरेस्ट कर लिया है।
मृतका की पहचान बेदा बनरसिया गांव के श्रवण नट की बेटी चांदनी कुमारी (18) के रूप में हुई है। चांदनी अपने सहयोगियों के साथ कोटा गांव के संदीप महतो के बेटे नरेंद्र महतो उर्फ मुन्ना महतो के तिलक समारोह में पहुंची थी। कार्यक्रम के दौरान ही फायरिंग की गई, जिसमें चांदनी को लग गई।
घटना के बाद अफरा-तफरी मच गई। कार्यक्रम में जुटे लोग फरार हो गए। घटना की सूचना मिलने के बाद नर्तकी के परिजन और दरिगांव थाने की पुलिस मौके पर पहुंची।सदर अस्पताल पहुंचे मृतका के पिता श्रवण नट ने हत्या का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि जानबूझकर गोली मारी गई है।
दरिगांव थानाध्यक्ष ने बताया कि कोटा गांव में तिलक कार्यक्रम में गोली चलने के नर्तकी की मौत हुई है। मामले में नर्तकी के परिजन के बयान पर FIR दर्ज की गई है। एसपी विनित कुमार ने बताया कि मामले में अभियुक्त हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया गया है। अभियुक्त नाबालिग है इसलिए उसके नाम का खुलासा नहीं किया जा रहा है।