29 मई को गोरखपुर, उ. प्र. में आयोजित इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन का अंतर्राष्ट्रीय पत्रकार सम्मान, संगोष्ठी व महाधिवेशन – नरेंद्र कुमार सिंह

Indian Journalist Association

International Journalist Award of Indian Journalist Association

हाजीपुर, वैशाली, बिहार।

इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन के वैशाली जिला इकाई की बैठक दिग्घी कला पूर्वी हाजीपुर स्थित पत्रकार संजीव कुमार के आवासीय परिसर में संगठन के जिला अध्यक्ष नरेन्द्र कुमार सिंह की अध्यक्षता में हुई। संचालन जिला सचिव संजीव कुमार ने किया।

इस दौरान बैठक को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष नरेन्द्र कुमार सिंह ने कहा कि इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन पत्रकार हितों के लिए सतत संघर्षशील है। आगामी 29 मई को गोरखपुर में आयोजित इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन के अंतर्राष्ट्रीय पत्रकार सम्मान, संगोष्ठी व महाधिवेशन में वैशाली जिला से सैकड़ों पत्रकार भाग लेंगे। उन्होंने कहा कि पातेपुर के पत्रकार आशुतोष आंनद पर जानलेवा हमला दुःखद घटना है। जिलाध्यक्ष श्री सिंह ने वैशाली एसपी से मांग किया कि हमले मे शामिल अभियुक्तों को अविलंब गिरफ्तार किया जाए, अगर ऐसा नही हुआ तो हम पत्रकार साथी धरना प्रदर्शन करने को मजबूर होंगे।

इस दौरान संगठन के विकास एवं पत्रकारों के सुरक्षा के मुद्दे पर विचार विमर्श किया गया। सभी ने पत्रकारों के साथ हो रही घटनाओं को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए सरकार से मांग किया कि सरकार पत्रकार सुरक्षा कानून बनाये और पत्रकारों को अविलंब सुरक्षा देने का निर्देश स्थानीय पुलिस प्रशासन को दे। बैठक में जिला महासचिव नरोत्तम कुमार, सुशिल कुमार सिंह, राजनारायण यादव, अजित कुमार उर्फ पवनदेव यादव, मुकेश कुमार, राहुल कुमार पांडेय, आनंद कुमार सिंह सहित अन्य पत्रकार शामिल रहे।

Leave a Comment

ट्रेंडिंग खबर

आपकी राय

[democracy id="1"]

today rashifal

Our Visitor

028950
Users Today : 32
Users Yesterday : 31