बिहार पत्रिका डिजिटल, Begusarai Crime News : बेगूसराय में भाभी के प्यार में भाई ने सगे बड़े भाई की हत्या करवा दी। मर्डर के लिए फिल्म जैसी स्क्रिप्ट बनाई। भाई को मेला दिखाने बाइक से ले गया। रास्ते में आरोपी का दोस्त लुटेरा बनकर दोनों को रोका। बड़े भाई को गोली मार दी। मर्डर को लूट दिखाने के लिए दोस्त बाइक लेकर भाग गया। इस घटना की जानकारी मृतक की पत्नी को थी।
हत्या 30 अप्रैल की रात बछवाड़ा थाना क्षेत्र के कदराबाद गांव के गैस पाइप लाइन के पास हुई। जुर्म को छिपाने के लिए मृतक की पत्नी और छोटा भाई फूट-फूट रोया। पुलिस मामले की जांच में जुट गई। मर्डर के 15 दिन बाद सोमवार को इसका खुलासा हुआ। मृतक बछवाड़ा थाना क्षेत्र का रहने वाला शिवम कुमार (24) है।
आरोपी मृतक के छोटा भाई शुभम कुमार(21), मृतक की पत्नी चांदनी कुमारी और शुभम के दोस्त राजकिशोर को पुलिस ने अरेस्ट कर लिया है। हत्या के बाद लूटी गई बाइक, हत्या में प्रयुक्त पिस्टल भी बरामद किया गया है। तीनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया है। एसपी योगेंद्र कुमार ने बताया कि आरोपी का अपनी भाभी से अवैध संबंध था। शादी करने के लिए छोटे भाई ने बड़े भाई की हत्या करवा दी।