पिता की डांट को सहन नहीं कर पाया युवक, कांच की बोतल तोड़कर पेट में मारी

Araria Crime News

Araria Crime News : जोकीहाट थाना क्षेत्र के सिकटीया वार्ड संख्या 4 में मंगलवार की देर रात सनकी बेटे ने पिता के डांटने पर पहले बोतल फोड़ी। इसके बाद कांच के टुकड़े को अपने ही पेट में घोंप कर खुद को घायल कर लिया। परिजन और स्थानीय लोगों द्वारा आनन-फानन में उसे इलाज के लिए जोकीहाट रेफरल अस्पताल ले जाया गया। अब बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर पूर्णिया रेफर कर दिया गया है।

युवक सिकटीया वार्ड संख्या 4 निवासी मोहम्मद जमाल के 22 वर्षीय पुत्र मोहम्मद मतीन हैं। मोहम्मद मतीन की मां रुखसत ने बताया कि उनका बेटा मंगलवार दोपहर से ही घर में सोया था। देर रात घर के लोगों द्वारा मोहम्मद मतीन को खाना खाने के लिए जगाया जा रहा था, लेकिन वह जग नहीं रहा था। इसी बात को लेकर बेटे और पिता में विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि मोहम्मद मतीन ने पास में रखे बोतल को उठाकर पूरा और अपने पेट में डाल लिया।

घटना के बाद परिजनों में चीख पुकार मच गई। शोर-शराबा सुनकर पहुंचे स्थानीय लोगों द्वारा आनन-फानन में जोकीहाट रेफरल अस्पताल ले जाया गया। वहां चिकित्सक द्वारा घायल युवक को प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल अररिया रेफर कर दिया गया। वहां से चिकित्सक द्वारा युवक की गंभीर स्थिति देखते हुए बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर पूर्णिया रेफर कर दिया गया।

Leave a Comment

ट्रेंडिंग खबर

आपकी राय

[democracy id="1"]

today rashifal

Our Visitor

028918
Users Today : 31
Users Yesterday : 49