Lizard in Mid Day Meal : बिहार पत्रिका डिजिटल, छपरा जिले (Chhapra News) के एक सरकारी स्कूल (Government School) में मिड डे मील (Mid-Day Meal) का खाना खाने से 50 बच्चे बीमार हो गए। बताया जा रहा है कि एक छात्र की थाली में मरी हुई छिपकली निकली, जिसके बाद स्कूल में हड़कंप मच गया। इस घटना के बाद तुरंत ही खाने का वितरण रोक दिया गया।
जानकारी के अनुसार, मामला सदर प्रखंड स्थित डुमरी के उत्क्रमित कन्या मध्य विद्यालय रसूलपुर, टिकुलिया टोला का है। बताया जा रहा है कि गुरुवार को मध्याह्न भोजन के दौरान चावल में मरी हुई छिपकली पाई गई, जिसके बाद बच्चे हंगामा करने लगे। वहीं चावल खाने से लगभग 50 बच्चे बीमार हो गए। इसके बाद मिड डे मिल का काम बंद कर दिया गया।
वहीं खाना खाने से बीमार हुए सभी बच्चों को इलाज के लिए छपरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना की जानकारी मिलते ही वरिष्ठ अधिकारी भी छपरा सदर अस्पताल पहुंचे।