Gangster अर्श डल्ला का साथी फिलीपींस से गिरफ्तार, डिपोर्ट हुआ भारत

Gangster Arsh Dalla

बिहार पत्रिका डिजिटल, Gangster Arsh Dalla : विदेश में बैठे खतरनाक गैंगस्टर अर्श डाला और कनाडा में गैंगस्टर दूनी के करीबी गैंगस्टर अमृतपाल को फिलीपींस में गिरफ्तार कर ने का समाचार प्राप्त हुआ है। गिरफ्तार गैंगस्टर अमृतपाल को डिपोर्ट कर भारत लाया गया है। मिली जानकारी के अनुसार गैंगस्टर अमृतपाल खालिस्तान टाइगर फोर्स से जुड़ा हुआ है और गैंगरस्टर अर्श डाला का काफी करीबी है, जिसे कल देर रात फिलीपींस से भारत लाया गया है।

सूत्रों के मुताबिक गैंगस्टर अर्श डाला का सारा ऑपरेशन फिलीपींस में बैठे गैंगस्टर मनप्रीत और अमृतपाल हैंडल कर रहे थे। गैंगस्टर अमृतपाल मोगा का रहने वाला बताया जा रहा है, जो लंबे समय से फिलीपींस में बैठकर अर्श डाला के गिरोह का संचालन कर रहा था। इसके इशारे पर पंजाब में कई खूनी वारदातों को अंजाम दिया गया। इंटरपोल और सेंट्रल एजेंसी और इंटरनेशनल एजेंसियों की मदद से भारत को बड़ी कामयाबी मिली है।

Leave a Comment

ट्रेंडिंग खबर

आपकी राय

[democracy id="1"]

today rashifal

Our Visitor

028943
Users Today : 25
Users Yesterday : 31