Aishwarya Rai In Cannes 2023 : कान्स 2023 में बॉलीवुड की हसीनाएं ग्लैमर का तड़का लगा रही हैं. वहीं बी टाउन की सबसे खूबसूरत एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय ने भी अपने कान्स लुक से हर किसी को हैरान कर दिया है.
कान्स फिल्म फेस्टिवल के 76वें एडिशन के लिए ऐश्वर्या ने खास लुक चुना था. उन्होंने कान्स के रेड कार्पेट पर एलिगेंट लॉन्ग ट्रेल वाले बड़ी सी हुडी के साथ सिल्वर एंड ब्लैक गाउन को कैरी किया था.
ऐश्वर्या का कैनोपी लुक काफी अट्रैक्टिव लग रहा था. हर किसी की नजर उन्ही पर टिकी हुई थी. इवेंट के लिए ऐश का ब्लैक एंड सिल्वर लुक फैंस को काफी पसंद आ रहा है.
ऐश्वर्या ब्लैक एंड सिल्वर गाउन के साथ बोल्ड रेड लिप्स्टिक लगाकर जब कान्स के रेड कार्पेट पर उतरी तो हर कोई उन्हें ही देखता रह गया. वे काफी खूबसूरत लग रही थी.
पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक ऐश्वर्या ने कान्स रेड कार्पेट पर सोफी कॉउचर द्वारा डिजाइन आउटफिट पहना था.
ऐश्वर्या के आउटफिट को एल्यूमीनियम पैलेटलेट्स और क्रिस्टल के साथ बनाया गया था. इसकी खास बात ये थी कि इस गाउन के साथ एक बड़ा सा हुड और एक लंबी ट्रेन भी अटैच थी. गाउन को एक ओवरसाइज्ड बो के साथ कंपलीट किया गया था जिसे कमर के हिस्से की तरफ अटैच किया गया था.
Aishwarya Rai Bachchan, Cannes 2023, Cannes 2023 Aishwarya Rai Bachchan Looks, Cannes 2023 Aishwarya Rai Bachchan Silver Hoodie Gown Photos