Fake Call Alerts : जम्मू-कश्मीर में बड़ी संख्या में लोगों के पास संदिग्ध अंतर्राष्ट्रीय नंबर से फोन और व्हाट्सऐप पर संदेश आ रहे हैं और इनके जरिए G20 से जुड़े आयोजनों को लेकर अफवाह फैलाने की कोशिश की जा रही है। ये घटनाएं संघ शासित प्रदेश में नई सुरक्षा चुनौती के रूप में उभरी हैं। स्थानीय पुलिस ने परामर्श जारी करते हुए लोगों को इन नंबरों के प्रति आगाह किया है और जनता से सतर्क रहने के कहा है। इसी प्रकार के एक संदिग्ध फोन कॉल में कहा गया, ‘‘G20 प्रतिनिधि-कश्मीर भारत नहीं है।
मोदी शासन बीमार है। G20 सदस्य श्रीनगर में इसका बहिष्कार करें- कश्मीरी पंडितों के बचाएं।” व्हाट्सऐप पर कुछ ऐसे ही संदेश प्रसारित किए जा रहे हैं और इनकी मदद से अशांति फैलाने तथा G20 कार्यक्रम का बहिष्कार करवाने की कोशिश की जा रही है।
Author: दैनिक बिहार पत्रिका
Post Views: 242