पाकिस्तान से दो दिन में चार बार आया ड्रोन, BSF ने मार गिराया, खेतों से हेरोइन समेत किया काबू

Pakistani Drone Again Enter In Border

Pakistani Drone Again Enter In Border : बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (BSF) ने एक बार फिर पाक तस्करों की कोशिश को नाकामयाब कर दिया। दूसरे दिन भी BSF ने पाक तस्करों द्वारा हेरोइन की खेप को भारतीय सीमा में लाने वाले ड्रोन को गिराने में सफलता हासिल की है। दो दिन में गिराया गया यह चौथा ड्रोन है। वहीं 4 में से तीन ड्रोन एक ही तरह के हैं, जबकि एक ड्र्रोन पाकिस्तानी सीमा में जाकर गिरा।

यह ड्रोन अमृतसर में अटारी सीमा के करीब पुल मौरां BOP के पास गिराया गया। घटना तकरीबन रात 9 बजे की है। BSF की बटालियन 22 के जवान गश्त पर थे। तभी रात 9 बजे पाकिस्तान की तरफ से ड्रोन मूवमेंट महसूस की गई।

BSF के जवानों ने आवाज की तरफ फायरिंग शुरू कर दी। कुछ समय में ही ड्रोन की आवाज बंद हो गई। BSF के जवानों ने ड्रोन के भारतीय सीमा में दाखिल होने की आवाज तो मिली, लेकिन वापस जाने की आवाज को महसूस नहीं किया गया। जिसके बाद इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया गया।

पुल-मौरां के खेतों से ड्रोन को तकरीबन एक घंटे की मशक्कत के बाद बरामद कर लिया गया। ड्रोन के साथ एक बड़ा पीले रंग का पैकेट बंधा हुआ था। फिलहाल सुरक्षा कारणों से उसे खोला नहीं गया।

बीते दिन की बात करें तो अमृतसर सेक्टर में ही BSF ने एक ही रात में तीन ड्रोन गिराने में सफलता हासिल की। जिसमें से एक ड्रोन उधर धारीवाल, दूसरा रत्न खुर्द में गिराया गया। जबकि तीसरा ड्रोन पाकिस्तानी सीमा में जाकर गिरा।

बीते दो दिन में गिराए गए ड्रोन एक ही किस्म क्वार्डकॉपर DJI मेट्रिक्स 300 RTK का प्रयोग किया गया है। जिसे पाकिस्तानी तस्कर छोटी व कम वजन की खेप को सरहद पार करवाने में करते हैं। यह खेप 3 से 5 किलो तक का वजन उठाने में सक्षम हैं।

यह भी पढ़ें : कर्नाटक में सिद्धारमैया बने सीएम, शिवकुमार ने ली डिप्टी CM की शपथ, मंत्रिमंडल में इन विधायकों को पद

यह भी पढ़ें : काशी विश्वनाथ से ज्यादा धनवान है पटना का महावीर मंदिर, करोड़ों में आया दान

Leave a Comment

ट्रेंडिंग खबर

आपकी राय

[democracy id="1"]

today rashifal

Our Visitor

028957
Users Today : 39
Users Yesterday : 31