तमिलनाडु में ‘व्हेल की उल्टी’ जब्त, 31.6 करोड़ रुपए है कीमत

Whale vomit seized in Tamil Nadu

बिहार पत्रिका डिजिटल, (Whale vomit seized in Tamil Nadu) : तमिलनाडु में तूतीकोरिन समुद्री तट के पास 4 तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। उनके पास से 18.1 किलो की व्हेल एम्बरग्रीस जब्त की गई है, जिसकी कीमत बाजार में करीब 31.6 करोड़ रुपए है। एम्बरग्रीस व्हेल की उल्टी को कहा जाता है। इसे फ्लोटिंग गोल्ड भी कहा जाता है। एम्बरग्रीस काले रंग का एक पदार्थ होता है और मोम की तरह लगता है। व्हेल मछली की आंत से निकलने वाली एम्बरग्रीस से गंध निकलती है।

परफ्यूम बनाने वाली कंपनियां इसका इस्तेमाल करती हैं। दरअसल, ये परफ्यूम की खुशबू को लंबे समय तक बरकरार रखता है। परफ्यूम बनाने के अलावा इसका इस्तेमाल दवाओं के रूप में भी किया जाता है। इसी वजह से इसकी कीमत बाजार में काफी अधिक है।

यह भी पढ़ें : पीएम मोदी ने हिरोशिमा पीस स्मारक पर परमाणु हमले में मारे गए लोगों को दी श्रद्धांजलि

यह भी पढ़ें : पाकिस्तान से दो दिन में चार बार आया ड्रोन, BSF ने मार गिराया, खेतों से हेरोइन समेत किया काबू

यह भी पढ़ें : काशी विश्वनाथ से ज्यादा धनवान है पटना का महावीर मंदिर, करोड़ों में आया दान

Leave a Comment

ट्रेंडिंग खबर

आपकी राय

[democracy id="1"]

today rashifal

Our Visitor

028950
Users Today : 32
Users Yesterday : 31