छपरा : शादी समारोह में अपनी ही राइफल से चली गोली प्राइवेट पार्ट में लगी, युवक की मौत

Chhapra Crime News

बिहार पत्रिका डिजिटल, Chhapra Crime News : छपरा में शादी में हर्ष फायरिंग करना युवक को महंगा पड़ गया। अपनी ही राइफल से चली गोली का वो शिकार हो गया और उसकी मौत हो गई। युवक बारात में लाइसेंसी राइफल से फायरिंग कर रहा था। इसी दौरान राइफल फंस गई। उसे ठीक करने में गोली चल गई। गोली उसके हाथ को छेदते हुए प्राइवेट पार्ट में लग गई।

मामला जलालपुर थाना क्षेत्र के सर्विस सरेया गांव का है। मृतक की पहचान बनियापुर थाना के रजौली गांव निवासी रमेश यादव (35) पिता सुधीर यादव के रूप में की गई है। गोली लगते ही शादी में भगदड़ मच गई। आनन फानन में घायल युवक को लेकर दूसरे बाराती छपरा सदर अस्पताल पहुंचे। जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिजन बिना पोस्टमॉर्टम कराए ही शव लेकर चले गए।

प्राइवेट पार्ट में लगी गोली

ग्रामीणों ने कहा कि बनियापुर के रजौली निवासी सोनू यादव की बारात जलालपुर थाना क्षेत्र के सर्विस सरेया गांव निवासी राजकिशोर यादव के घर आई हुई थी। बारात में जयमाला के दौरान बाराती पक्ष की ओर से हर्ष फायरिंग की गई। इसी दौरान राइफल में गोली फंस गई। जिसे निकालने के दौरान फायर हो गया और रमेश के हाथ को छेदते हुए गोली उसके प्राइवेट पार्ट में लग गई।

यह भी पढ़ें : पीएम मोदी ने हिरोशिमा पीस स्मारक पर परमाणु हमले में मारे गए लोगों को दी श्रद्धांजलि

यह भी पढ़ें : पाकिस्तान से दो दिन में चार बार आया ड्रोन, BSF ने मार गिराया, खेतों से हेरोइन समेत किया काबू

यह भी पढ़ें : काशी विश्वनाथ से ज्यादा धनवान है पटना का महावीर मंदिर, करोड़ों में आया दान

Leave a Comment

ट्रेंडिंग खबर

आपकी राय

[democracy id="1"]

today rashifal

Our Visitor

028950
Users Today : 32
Users Yesterday : 31