बिहार पत्रिका डिजिटल, बेगूसराय। Beating of groom before marriage; जिले में एक बार फिर जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों मे जमकर मारपीट की घटना सामने आई है, जहां इस पिटाई में एक पक्ष की ओर से 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। जिनमें दो महिला और दो पुरुष शामिल है।
एक पक्ष का आरोप है कि जमीन विवाद में घर से खींच कर लोहे के रॉड और लाठी डंडे से पिटाई की गयी है। आप तस्वीरों में देख सकते हैं किस तरह से लाठी डंडे व लोहे की रॉड से पिटाई की जा रही है। जिससे घर के चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए है। घटना बरौनी थाना क्षेत्र के विहट वार्ड नंबर 23 की है। मारपीट की घटना में घायलों में बीहट वार्ड नंबर 23 के रहने वाले राम सागर प्रसाद के पुत्र पवन कुमार हरि कृष्ण कुमार उर्फ कुंदन कुमार पूर्णिमा कुमारी और एक अन्य पवन कुमार की मां घायल है।
जमीनी विवाद को लेकर दो पक्ष आमने-सामने
इस संबंध में घायल पवन कुमार ने बताया कि उनके घर में परसो मुंडन समारोह का कार्यक्रम आयोजित है। वहीं, 26 मई को घर मे शादी का कार्यक्रम आयोजित है। इसी बीच उनके रिश्तेदारों द्वारा जमीन को लेकर चल रहे पूर्व के विवाद में रिश्तेदारों के द्वारा घर को खंती से तोड़ फोर की घटना को अंजाम दिया जा रहा है। उन लोगों के द्वारा तोड़ने से रोका गया और कहा गया कि शादी के बाद मिल बैठकर फैसला कर लेंगे, लेकिन आरोपी नहीं माने। जिसके बाद उन लोगों को खींचकर लाठी-डंडे और लोहे के रॉड से पिटाई की गई।
शादी से पहले दूल्हे की कर दी गई पिटाई
आरोपी ने उसकी भी बेरहमी से पीटाई कर दी, जिसकी शादी होने वाली थी। उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। जिसमें घर के 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। इस घटना में घायल परिवार के द्वारा मारपीट का वीडियो भी बना लिया गया। जिसमें यह साफ तौर पर देखा जा रहा है कि एक पक्ष के द्वारा किससे जान मारने की धमकी दी जा रही है। वहीं, मारपीट की घटना को किस तरह से अंजाम दिया जा रहा है। पीड़ित के द्वारा बताया गया कि इसके पूर्व भी इस तरह की घटना को अंजाम दिया जा चुका है, जिसको लेकर उनलोगों के द्वारा कोर्ट में सन्हा दर्ज कराई गई थी। फिलहाल, सभी घायलों का बेगूसराय के सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है। वहीं, इस घटना के बाद परिजनों ने बरौनी थाना में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है।