बिहार पत्रिका डिजिटल,The Kerala Story Box Office Collection: ‘द केरला स्टोरी’ को रिलीज हुए तीन हफ्ते बीत चुके हैं। 30 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने कमाल कर दिखाया है। फिल्म ने अपनी कहानी से लाखों लोगों के दिमाग पर छाप छोड़ी है, जिससे लोग अब फिल्म के बारे में सोचने पर मजबूर हो गए है। कई लोगों के मुताबिक यह फिल्म एक प्रोपेगैंडा है तो कई लोगों का ये भी मानना है कि इस कहानी में कुछ सच्चाई है।
तीन रविवार के बाद भी लोग अपने परिवार के साथ ‘द केरला स्टोरी’ देखने के लिए सिनेमाघरों में जा रहे हैं। फिल्म से जुड़े विवाद भी फिल्म का कुछ नहीं बिगाड़ पाए। हालांकि अब कयास लगाए जा रहे हैं कि फिल्म को लेकर जितना विवाद होगा इसका बिजनेस उतना ही अच्छा होगा। ‘द केरला स्टोरी’ के अलावा ये सीन शाहरुख खान की पठान के दौरान भी देखने को मिला था और नतीजा सबके सामने है।
‘द केरला स्टोरी’ ने 17वें दिन 11 करोड़ का धमाकेदार बिजनेस किया
अगर बात करें ‘द केरला स्टोरी’ की कमाई की तो फिल्म ने रविवार यानी रिलीज के 17वें दिन धमाकेदार कलेक्शन कर सभी को प्रभावित किया है. एक रिपोर्ट के मुताबिक ‘द केरला स्टोरी’ ने 17वें दिन 11 करोड़ का धमाकेदार बिजनेस किया है। इन आंकड़ों ने सभी को चौंका दिया है। हालांकि उम्मीद जताई जा रही थी कि फिल्म रविवार को 200 करोड़ क्लब में एंट्री कर लेगी। लेकिन कुल आंकड़ों की बात करें तो फिल्म ने अब तक 198.47 करोड़ की कमाई कर ली है।
‘द केरला स्टोरी’ 200 करोड़ का आंकड़ा पार करने से बस एक कदम दूर है, आज यानी सोमवार का कलेक्शन फिल्म को 200 करोड़ की पक्की एंट्री देने वाला है। बता दें कि ‘द केरला स्टोरी’ इस साल की दूसरी फिल्म होने वाली है, जो 200 करोड़ का आंकड़ा छूने वाली है। इससे पहले शाहरुख खान की फिल्म पठान ने इस साल यह आंकड़ा पार किया है। आपको बता दें कि इस फिल्म की सफलता ने मुख्य सितारों की किस्मत भी चमका दी है।