बिहार पत्रिका डिजिटल, अररिया। Raid on illegal ultrasound center : अररिया-फारबिसगंज में सोमवार को अवैध रूप से संचालित अल्ट्रासाउंड सेंटर पर छापेमारी की गई।जिसमे एक दर्जन से अधिक अल्ट्रासाउंड सेंटर को सील किया गया।
अररिया शहर में चले छापेमारी का नेतृत्व जहां सदर एसडीओ शैलेश चंद्र दिवाकर और एसडीपीओ रामपुकार सिंह ने की।वहीं फारबिसगंज में एसडीओ सुरेन्द्र कुमार अलबेला की अगुवाई में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ छापेमारी की गई।पदाधिकारियों का दल शहर के मिर्जा ग़ालिब रोड, बापू मार्केट और आजाद एकेडमी रोड में संचालित अवैध अल्ट्रासाउंड की दुकानों को सील किया। वहीं फारबिसगंज में रेफरल रोड में संचालित आधा दर्जन से अधिक अल्ट्रासाउंड सेंटर को सील किया गया।
मौके पर मौजूद सदर एसडीओ शैलेश चंद्र दिवाकर ने कहा कि अररिया में लिंगानुपात में आई कमी के साथ अवैध रूप से अल्ट्रासाउंड सेंटर संचालन की जानकारी स्वास्थ्य विभाग के आला अधिकारियों के साथ प्रशासनिक अधिकारियों को आ रही थी। लगातार सूचना मिल रही थी कि शहर में अवैध रूप से दर्जनों अल्ट्रासाउंड सेंटर चलाये जा रहे हैं। जहां बिना विशेषज्ञ के अनैतिक कार्य किये जा रहे हैं। इसी के आलोक में ये छापामारी की गई।
उल्लेखनीय है कि जांच टीम के आने और दूसरे सेंटर में कार्रवाई की जानकारी ज्योंही अल्ट्रासाउंड संचालकों को मिली सभी अपने सेंटर को बंद कर फरार हो गए। प्रशासनिक जानकारी के अनुसार ये छापामारी सरकार के मुख्य सचिव के निर्देश व डीएम के आदेश पर शहर में अवैध अल्ट्रासाउंड सेंटर पर जिला प्रशासन का छापा पड़ा है।