बिहार पत्रिका डिजिटल, Road accident in Nawada: पटना-रांची रोड एनएच 20 पर नवादा जिले के रजौली थाना क्षेत्र के प्रणाचक मोड़ के समीप बुधवार सुबह कंटेनर और बाइक के बीच हुई टक्कर में एक की मौत हो गयी। झारखंड की ओर से आ रही तेज रफ्तार कंटेनर ने बाइक सवार युवकों को पीछे से टक्कर मार दी।
जिसमें बाइक पर बैठे दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गये।दोनों युवक को आसपास के लोगों ने आनन-फानन में रजौली अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया।जहां डॉक्टर राघवेंद्र भारती ने प्राथमिक उपचार के बाद दोनों युवक को चिंताजनक हालत में पावापुरी रेफर कर दिया है। जिसमें घायल पिथौरी गांव के मनीष कुमार की मौत हो गई ।
कंटेनर चालक घटना के बाद कंटेनर छोड़कर मौके से फरार हो गया।घटना की सूचना के बाद मौके पर पुलिस पहुंची है। घायल युवक डाक बंगला निवासी नरेश लाल के पुत्र निशू कुमार और अकबरपुर थाना क्षेत्र के पिथोरी गांव के सूरज पंडित के पुत्र मनीष कुमार के रूप में की गई है। दोनों युवक का नाजुक हालत रहने के कारण डॉक्टर ने पावापुरी अस्प्ताल में रेफर कर दिया है। दोनों युवक बाइक से अपने निजी काम से सिमरकोल के तरफ जा रहे थे।
थानाध्यक्ष पवन कुमार ने बताया कि घटना में एक युवक की मौत की खबर मिली है।परिजन के लिखित आवेदन मिलने पर प्राथमिकी दर्ज कर उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी । मृतक के परिजन को सरकार के द्वारा मिलने वाली मुआवजा दिलाने की भी तुरंत प्रयास किया जाएगा।