बिहार पत्रिका डिजिटल, नई दिल्ली । आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह के करीबियों के ठिकानों पर बुधवार सुबह प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की छापेमारी हुई तो वे अपना आपा खो बैठे और भारतीय जनता पार्टी पर तीखा निशाना साधा।
राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने बुधवार को ट्वीट के जरिए छापेमारी की पुष्टि करते हुए कहा कि शराब घोटाले में मेरे खिलाफ चार्जशीट में नाम डाल दिया गया, लेकिन जब मैंने केस किया तो कहा गया कि मेरा नाम गलती से आ गया। यह कहकर माफी मांग ली गई।
आगे उन्होंने कहा कि “ईडी की फर्जी जांच को पूरे देश के सामने उजागर किया। ईडी ने मुझसे गलती मानी। जब कुछ नहीं मिला तो आज मेरे सहयोगियों अजीत त्यागी और सर्वेश मिश्रा के घर ईडी ने छापा मारा है। उन्होंने कहा कि सर्वेश के पिता कैंसर से पीड़ित हैं।
Author: दैनिक बिहार पत्रिका
Post Views: 116