Career In Paramedical Course After 10th: पैरामेडिकल फील्ड में कॅरियर की हैं अपार संभावनाएं, 10वीं के बाद करें यह कोर्स

 बिहार पत्रिका डिजिटल,Career In Paramedical Course After 10th: आजकल के छात्र अपने कॅरियर को लेकर काफी परेशान रहते हैं। किस क्षेत्र में उन्हें अपना कॅरियर बनाना है, या कौन सा कोर्स उनके लिए सही है। ऐसी कई समस्याएं छात्रों के सामने रहती हैं। 

हालांकि 10वीं कक्षा के बाद छात्रों के पास कई बेहतरीन कॅरियर ऑप्शन होते हैं। जरूरत होती है तो इन कोर्सेज के बारे में अच्छे से व सही जानकारी हासिल करने की। आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से 10वीं के बाद एक ऐसे कोर्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनमें कॅरियर की बेहतरीन संभावनाएं होती हैं।

यहां पर हम किसी अन्य कोर्स नहीं बल्कि पैरामेडिकल कोर्स की बात कर रहे हैं। हालांकि ऐसा कहा जाता है कि 12वीं कक्षा के बाद इस कोर्स में प्रवेश लिया जा सकता है। लेकिन शायद आपको यह जानकारी नहीं होती कि 10वीं के बाद भी आप इस कोर्स को कर सकते हैं। बता दें कि पैरामेडिकल को हेल्थ सेक्टर की रीढ़ की हड्डी माना जाता है। इस कोर्स को कर आप भी हेल्थ केयर में अपना कॅरियर बना सकते हैं। ऐसे में अगर आप भी 10वीं की परीक्षा पास कर चुके हैं तो इस कोर्स को कर अपने कॅरियर को उड़ान दे सकते हैं।

Homeopathy Doctor बन दें करियर को नई उड़ान, 12वीं के बाद कर सकते हैं ये कोर्स

आज इस आर्टिकल में हम आपको पैरामेडिकल कोर्स के बारे में सभी आवश्यक जानकारी देने जा रहे हैं। पैरामेडिकल भी स्किल डेवलपमेंट कोर्सेज में से एक है। इस कोर्स की अवधि 1 या 2 साल की हो सकती है। वहीं इसमें कुछ कोर्स ऐसे भी हैं, जिनकी अवधि 3 साल की होती है। इसके अलावा आप चाहे तो सर्टिफिकेट कोर्स भी कर सकते हैं। बता दें कि इस कोर्स को करने के साथ ही आप अपनी आगे की शिक्षा को भी जारी रख सकते हैं।

शॉर्ट टर्म डिप्लोमा कोर्स लिस्ट

एक्स-रे रेडियोलॉजी असिस्टेंट, ऑपरेशन थिएटर असिस्टेंट, एमआरआई टेक्नीशियन, सीटी स्कैन टेक्नीशियन, मेडिकल लेबोरेटरी, नर्सिंग केयर असिस्टेंट, जनरल ड्यूटी असिस्टेंट, होम-बेस्ड हेल्थ केयर, होम हेल्थ एड, ईसीजी असिस्टेंट, डेंटल असिस्टेंट

पैरामेडिकल में डिप्लोमा कोर्स

डिप्लोमा इन ऑपरेशन थिएटर टेक्नोलॉजी, डिप्लोमा इन ऑडियोलॉजी एंड स्पीच थेरेपी, डिप्लोमा इन मेडिकल रिकॉर्ड टेक्नोलॉजी, डिप्लोमा इन डायलिसिस टेक्निक्स, डिप्लोमा मेडिकल रिकॉर्ड टेक्नोलॉजी, डिप्लोमा इन लेबोरेटरी टेक्नोलॉजी, डिप्लोमा इन रूरल हेल्थ केयर, डिप्लोमा इन आयुर्वेदिक नर्सिंग, डिप्लोमा इन सैनिटरी इंस्पेक्टर, डिप्लोमा इन डेंटल हाइजीन

जॉब प्रोफाइल

मेडिकल कोडर, इमरजेंसी नर्सिंग, कंप्यूनिटी हेल्थ नर्स, मेडिकल ऑफिसर मैनेजर, मेडिकल रिसेप्शनिस्ट, हेल्थ इंफॉर्मेशन टेक्नीशियनबिलिंग एंड कोडिंग टेक्नीशियन

कॅरियर की संभावनाएं

नर्सिंग होम्स, प्राइवेट क्लिनिक, मेडिकल राइटिंग, डॉक्टर ऑफिस, कंप्यूनिटी हेल्थ सेंटर ,सरकारी और प्राइवेट अस्पताल, हेल्थ केयर सिस्टम क्लिनिक्स

Leave a Comment

ट्रेंडिंग खबर

आपकी राय

[democracy id="1"]

today rashifal

Our Visitor

028913
Users Today : 26
Users Yesterday : 49