Liquor Ban In Bihar: ट्रक से 600 कार्टून विदेशी शराब बरामद, चालक गिरफ्तार

बिहार पत्रिका डिजिटल, पटना: Liquor Ban In Bihar: बिहार के वैशाली जिले में हाजीपुर-मुजफ्फरपुर एनएच 22 पर गोढिया के पास पटना उत्पाद विभाग और वैशाली पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए शराब की बड़ी खेप बरामद किया है। साथ ही टीम ने ट्रक चालक को भी गिरफ्तार कर लिया है।‌‌ जिससे पूछताछ की जा रही है। बताया जा रहा है कि शराब को राजस्थान से दरभंगा ले जाया जा रहा था। तभी जांच के दौरान पुलिस ने दस चक्का ट्रक को पकड़ा।‌‌

ट्रक से भारी मात्रा में शराब बरामद

ट्रक की तलाशी ली गई तो ट्रक के ऊपर सेनेटरी पैड और पानी का बोतल लदा हुआ था। जबकि उसके नीचे विदेश शराब छुपाकर रखा गया था। जिसे भगवानपुर थाना की पुलिस ने जब्त कर लिया और ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया। ट्रक चालक का नाम दाना राम है, जो राजस्थान के बाड़मेड़ जिले का रहनेवाला है। ट्रक ड्राइवर ने बताया कि शराब की खेप को दरभंगा तक पहुंचाने के लिए 25 हजार रुपया दिया गया था। पुलिस गिरफ्तार चालक से शराब कारोबारियों के बारे में भी पूछताछ कर रही है।

शराब के साथ ट्रक चालक गिरफ्तार

बताया गया कि जिला पुलिस की ओर से स्पेशल टीम को पूछताछ के लिए भगवानपुर थाना भेजा गया है। पुलिस पूछताछ कर इससे जुड़े तार खंगालने में जुट गई है। वहीं भगवानपुर थाना अध्यक्ष परमहंस कुमार ने बताया कि सेनेटरी नैपकिन के कुछ पैकेट थे। जिस को भ्रमित करने के लिए यूज किया गया होगा। लेकिन ज्यादातर पानी के छोटे पीने वाले बोतल के आड़ में शराब ले जाया जा रहा था। सूचना के आधार पर पकड़ा गया है।‌‌ पुलिस पकड़े गए ट्रक चालक से पूछताछ कर रही है। पूछताछ के बाद ही ज्यादा कुछ बताया जा सकेगा।

Leave a Comment

ट्रेंडिंग खबर

आपकी राय

[democracy id="1"]

today rashifal

Our Visitor

028935
Users Today : 17
Users Yesterday : 31