बिहार पत्रिका डिजिटल, लखीसराय: Jammu Bus Accident: बिहार के लखीसराय से मुंडन कराने जम्मू कश्मीर स्थित वैष्णों देवी मंदिर जाने के क्रम में बस दुघर्टना में नौ लोगों की मौत हो गई। बस दुर्घटना में कुल 11 लोगों की मौत होने की सूचना प्राप्त हुई। इसमें नौ लखीसराय के रहने वाले हैं। लखीसराय से मुंडन कराने को लेकर लोग अमृतसर पहुंचे थे। वहां से एक बस वैष्णो देवी मंदिर के लिए रवाना हुई थी। इसमें कुल 60 लोगों से अधिक लोग यात्रा कर रहे थे।
जिलाप्रशासन 6 लोगों की ही कर रहा पुष्टि:
बस वैष्णो देवी मंदिर पहुंचने से पहले दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इसमें लखीसराय के 9 लोगों की मौत की खबर मिली है। शेष पचास से अधिक लोगों के जख्मी होने की सूचना है। जिस परिवार के सदस्यों की मौत हुई। उनके संबधी ने बताया कि अबतक कुल 9 लोगों की सूचना मिला है, लेकिन जिलाधिकारी ने अबतक 6 लोगों की शिनाख्यत की है। इस बात पर विशेष जानकारी देते हुए लखीसराय के जिला प्रभारी डीएम सह उपविकास आयुक्त सुधीर कुमार ने बताया कि अमृतसर से लखीसराय के लोग वैष्णों देवी मंदिर जा रहे थे। इस बस में अमृतसर के कई लोग शामिल थे। उसमें से यहां के कुल 6 लोगों के मरने की सूचना मिली है।