बिहार पत्रिका डिजिटल, इंदौर: Blast in office: भाजपा नेता और IDA के उपध्याक्ष गोलू शुक्ला के दफ्तर में आज सुबह तड़के 4 बजे एक विस्फोट हुआ। विस्फोट इतना जोरदार था जिसकी वजह से दफ्तर के सभी कांच और दूसरा सामान टुकड़े-टुकड़े हो गया।
हादसे में 4 लोगों को चोंटे आई है, यह लोग शुक्ल के दफ्तर में काम करते थे। वहीं एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल है जिसका इलाज अस्पताल में चल रहा है।
गोलू शुक्ला का दफ्तर शहर के मरीमाता चौराहे पर है आपको बता दे की यह एक घनी आबादी वाला क्षेत्र है। जानकारी अनुसार चौराहे के पास से एक टेलीकॉम कम्पनी की अंडरग्राउंड लाइन डाली जा रही है। जिसकी वजह से खुदाई के चलते उसके निचे से जा रही गैस पाइप लाइन में नुकसान पहुंचा है और उसी वजह से गैस रिसाव होने लगा। बताया जा रहा है की गैस रिसाव के कारण ही धमाका हुआ है।
धमाका इतना जोर का था के दफ्तर में लगे शीशे दूर तक उड़े और आग लग गई, लेकिन गनीमत रही की आग पर समय रहते काबू पा लिया गया। दमकल विभाग की टीम ने मोर्चा संभालते हुए 3 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया।
1 thought on “Blast in office: बीजेपी नेता गोलू शुक्ला के दफ्तर में हुआ ब्लास्ट, हादसे में 4 लोग घायल”