LPG Gas Cylinder Price: कमर्शियल LPG गैस के दाम में बड़ी कटौती, 83.5 रुपये सस्ता हुआ सिलेंडर, देखें नए रेट्स

बिहार पत्रिका डिजिटल, LPG Gas Cylinder Price: एलपीजी गैस के दाम में बड़ी गिरावट आई है। एलपीजी बेचने वाली कंपनियों ने रेट सस्ता कर दिए हैं। ये कमी कमर्शियल एलपीजी गैस के दाम में हुई है।

हालांकि रसोई गैस सिलेंडर के दाम में कोई बदलाव नहीं किया गया है। ये पिछले महीने की तरह ही समान हैं। इससे पहले 1 मई 2023 को भी कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम में 172 रुपये की कटौती की गई थी।

नई दिल्ली में कमर्शियल गैस के दाम में 83.5 रुपये की कटौती की गई है और अब नई कीमत 1773 रुपये हो चुकी है। पिछले महीने कॉमर्शियल गैस प्राइस 1856.50 रुपये प्रति सिलेंडर था। वहीं घरेलू गैस सिलेंडर का रेट 1103 रुपये बना हुआ है। 1 जून से बदलने वाला कमर्शियल गैस सिलेंडर दिल्ली में 1773 रुपये बिक रहा है। वहीं एक जून को कोलकाता में 1875.50 रुपये बिक रहा है।

मुंबई में 19 किलो कमर्शियल गैस 1725 रुपये और वहीं चेन्नई में एलपीजी प्राइस 1973 रुपये बिक रहा है। कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर दिल्ली में 1856.50 रुपये से 83.50 रुपये घटकर 1773 रुपये हो चुका है। वहीं कोलकाता में इसकी कीमत 1960.50 से 85 रुपये कम होकर 1875.50 रुपये हुआ है। मुंबई में कमर्शियल गैस 1808.50 रुपये से 83.50 रुपये सस्ता होकर 1725 रुपये हो चुका है। वहीं चेन्नई में एलपीजी गैस 2021.50 रुपये से 84.50 रुपये घटकर 1937 रुपये पर पहुंच चुका है।

कहां कितने रुपये हैं घरेलू एलपीजी के दाम

पिछले कुछ महीने से घरेलू एलपीजी के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है। पिछली बार मार्च के दौरान इसमें बदलाव हुआ था। तब से लेकर अभी तक इसके दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है। लेह में 1340, आईजोल में 1260, भोपाल में 1108.5, जयपुर में 1106.5, बेंगलुरु में 1105.5 रुपये, दिल्ली में 1103 रुपये, मुंबई में 1102.5 रुपये और श्रीनगर में 1219 रुपये हो चुका है।

यूपी और बिहार में घरेलू गैस की कीमत

पटना में घरेलू गैस की कीमत 1201 रुपये, कन्याकुमारी 1187 रुपये, अंडमान 1179 रुपये, रांची 1160.5 रुपये, देहरादून में 1122, चेन्नई 1118.5 रुपये, आगरा 1115.5 रुपये, चंडीगढ़ में 1112.5 रुपये, अहमदाबाद 1110 रुपये, शिमला में 1147.5 रुपये और लखनऊ में 1140.5 रुपये प्रति सिलेंडर बिक रहा है।

 

Leave a Comment

ट्रेंडिंग खबर

आपकी राय

[democracy id="1"]

today rashifal

Our Visitor

028950
Users Today : 32
Users Yesterday : 31