बिहार पत्रिका डिजिटल, Aguwani-Sultanganj Bridge Collapsed: बिहार में एक पुल देखते ही देखते गंगा नदी में समा गया। भागलपुर और खगड़िया को जोड़ने के लिए बनाया जा रहा यह पुल पहले भी गिर चुका है। यह पुल फोरलेन है जो गंगा नदी पर बन रहा है। इसका पूरा सुपर स्ट्रक्चर रविवार को अचानक से ताश के पतों की तरह बिखर गया और नदी में जा समाया।
सीएम नीतीश ने किया था शिलान्यास
भागलपुर के सुल्तानगंज और खगड़िया के बीच गंगा नदी पर बन रहा पुल ताश के पत्तों की तरह बिखर गया, 2014 मैं इस पुल का शिलांन्यास नीतीश कुमार ने किया था।निर्माणाधीन पुल का सुपर स्ट्रक्चर भी नदी में गिर गया। कई पिलरों के 30 से अधिक स्लैब मतलब तक़रीबन 100 मीटर लंबा हिस्सा ध्वस्त हो गया है। भागलपुर जिले के सुल्तानगंज में बन रहा यह पुल खगड़िया और भागलपुर जिलों को जोड़ने के लिए बनाया जा रहा है।
करोड़ो की लागत से बन रहा है पुल
बिहार में बन रहे इस पुल के गिरने के जो वीडियो सामने आए हैं, वो साफ बता रहा है कि निर्माण कार्य में गलती तो हुई है। इस पुल के दो हिस्से एक के बाद एक गिरते हुए दिखाई दे रहे हैं। बिहार के खगड़िया में 1,700 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से अगुवानी सुल्तानगंज गंगा पुल का निर्माण किया जा रहा था।
भाजपा ने बोला हमला
बिहार भाजपा के नेता विजय कुमार सिन्हा ने इस ब्रिज के गिरने पर नीतीश सरकार पर निशाना साधा है। विजय कुमार सिन्हा ने कहा- “पुल नहीं बिहार की जनता का विश्वास गिर गया है। दो-दो बार निर्माणाधीन पुल का भर-भराकर गिर जाना प्रमाणित करता है कि भ्रष्टाचार हुआ है। आंधी से गिरने पर इसी पुल को लेकर पूरे देश में बिहार की बदनामी भी हुई थी और आपने जांच का भरोसा भी दिया था, लेकिन वो जांच रिपोर्ट अब तक नहीं आई। निर्माण में गुणवत्ता से खिलवाड़ हुआ है और इसके पीछे कमीशनखोरी है। कुछ खास कम्पनी को ही हर जगह नीतीश कुमार काम क्यों देते हैं? इसमें व्याप्त प्राक्कलन घोटाला, कमीशन खोरी और भ्रष्टाचार की न्यायिक जांच हों।