बिहार पत्रिका डिजिटल, 80 Girls Poisoned in Afghanistan: अफगानिस्तान में स्कूल में पढ़ने वाली करीब 80 लड़कियों को जहर दिया गया है। शक की सुई तालिबान की ओर घूम रही है लेकिन तालिबान ने इस घटना में हाथ होने से इनकार किया है।
एक स्थानीय शिक्षा अधिकारी ने रविवार को कहा कि उत्तरी अफगानिस्तान में उनके प्राथमिक स्कूलों में दो अलग-अलग हमलों में करीब 80 लड़कियों को जहर दिया गया और अस्पताल में भर्ती कराया गया। शिक्षा अधिकारी ने कहा कि जहर देने वाले व्यक्ति की व्यक्तिगत दुश्मनी थी, लेकिन विस्तार से नहीं बताया है। ये हमले सर-ए-पुल प्रांत में शनिवार और रविवार को हुए हैं।
Author: दैनिक बिहार पत्रिका
Post Views: 312