बिहार पत्रिका डिजिटल,नवगछिया (भागलपुर)। Thirteen year old girl pregnant: बिहार के पुलिस जिला नवगछिया अंतर्गत एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां खरीक थाना क्षेत्र के एक गांव में एक इक्कीस वर्षीय युवक ने मजदूरी करने वाले दंपत्ति की मात्र तेरह वर्ष की बालिका को शादी का प्रलोभन देते हुए यौन शौषण करते हुए उसे गर्भवती बना दिया।
इस बात की जानकारी जब लड़की ने मजदूर माता पिता को दी, तो गांव में बदनामी के भय से शादी करने का प्रस्ताव दिया गया। जिसे मनचले युवक एवं उसके परिवार ने मना कर दिया। साथ ही गर्भपात कराने को कहा जाने लगा। इधर परेशान मजदूर माता पिता ने ग्रामीणों से सहयोग मांगा। ग्रामीणों की बात को भी अनसुनी कर मनचला युवक गांव से अन्यत्र भागने की योजना बना रहा था। जिसकी भनक लगते ही ग्रामीणों ने खरीक थानाध्यक्ष को इसकी सूचना दी। जिन्होंने तत्काल करवाई करते हुए मंगलवार को ही मनचले उक्त युवक को उसके घर से हिरासत में ले लिया।
खरीक थानाध्यक्ष ने हिरासत में लिए गए युवक और पीड़ित बालिका को महिला थाना नवगछिया को सुपुर्द कर दिया। जहां महिला थानाध्यक्ष पूनम कुमारी ने पीड़ित बालिका से देर रात मिले आवेदन के आधार पर मामला दर्ज कर बुधवार को दोनों को न्यायिक अभिरक्षा में भागलपुर भेज दिया है।