बिहार पत्रिका डिजिटल, पटना। जिले के बख्तियारपुर में एक भीषण सड़क हादसा हुआ है। यहां एक तेज रफ्तार ट्रक ने अनियंत्रित होकर दो ई रिक्शा को अपनी चपेट में ले लिया जिसके बाद 6 लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में चार महिलाएं शामिल है। इसके साथ ही 4 लोग बुरी तरह से घायल हैं। ये दर्दनाक हादसा बख्तियारपुर थाना के मोगलपुरा इलाके में पटना- मोकामा स्टेट हाइवे पर हुआ है। घटना के बाद ट्रक ड्राइवर फरार हो गया है। बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने हादसे पर शोक जताया है।
हादसे में जान गवाने वालों की पहचान ग्यासपुर महाजी की रहने वाली 55 वर्षीय लालपड़ी देवी, बख्तियारपुर के नया टोला के 55 वर्षीय रंजीत मिश्रा, काला दियारा इलाके की रहने 24 वर्षीय किरण कुमारी, 55 वर्षीय इंदल देवी, 35 वर्षीय मनोज कुमार और 35 वर्षीय रंजू देवी के रूप में हुई है।
अनियंत्रित होकर ई-रिक्शा पर पलट गई ट्रक
जबकि घायलों में मणि कुमार, नीतीश कुमार और लखीता कुमारी के रूप में हुई है। एक घायल की पहचान अभी नहीं हो पाई है। घटना के बारे में बताया जा रहा है बख्तियारपुर की तरफ से आ रही मिनी ट्रक ने पहले दो ई रिक्शा को जोरदार टक्कर मारी। इसके बाद ट्रक अनिंयत्रित होकर ई रिक्शा पर ही पलट गई जिसके बाद चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।
ड्राइवर की तलाश कर रही है पुलिस
टक्कर की आवाज सुनकर लोग जबतक पहुचे तबतक ट्रक ड्रावर मौके से फरार हो गया। घटना करी जानकारी होने के बाद बख्तियारपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की सहायता से घायलों को अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इसके साथ ही ट्रक और ई-रिक्शा को जब्त कर लिया गया है। ट्रक में कबाड़ी का समान भरा हुआ है। मौके पर ASP भी पहुंचे। ट्रक में कबाड़ी का सामान भरा हुआ था।
सीएम नीतीश कुमार ने जताया शोक
वहीं इस भीषण सड़क हादसे के बाद बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने शोक प्रकट किया है। सीएम नीतीश कुमार ने इस घटना को दुखद बताया और पीड़ित परिवार के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की। सीएम ने सड़क हादसे में शिकार हुए लोगों के समुचित इलाज के निर्देश दिए हैं।