Bihar News: मोतिहारी की किशोरी को पुलिस ने पूर्णिया रेडलाइट से किया बरामद

बिहार पत्रिका डिजिटल, Bihar News: पूर्वी चंपारण जिले के पीपरा थानाक्षेत्र से अपह्रत किशोरी को मोतिहारी पुलिस की विशेष टीम ने पूर्णिया के रौटा थाना क्षेत्र शरीफगंज स्थित रेड लाइट एरिया से मुक्त करा लिया है।

इस मामले में तीन महिलाओं को गिरफ्तार किया है,जिनकी निशानदेही पर पुलिस अग्रतर कार्रवाई में जुटी है।इस संदर्भ में एसपी कांतेश कुमार मिश्र ने बताया कि पिछले वर्ष नवंबर माह में पीपरा थाना में एक किशोरी के अपहरण किये जाने की प्राथमिकी उसके पिता ने अज्ञात पर दर्ज कराई थी।जिसकी बरामदगी के लिए चकिया डीएसपी सत्येंद्र प्रसाद सिंह के नेतृत्व में एक टीम गठित की गयी थी।

टीम ने सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए किशोरी को पूर्णिया पुलिस के सहयोग से रेड लाइट एरिया से बरामद करते हुए इस मामले में तीन महिला सोफिया परवीन उर्फ मधु,कब्रिस्तान टोला थाना सदर जिला पूर्णिया,निकहत बेगम, ग्राम सरीफगंज थाना रौटा जिला पूर्णिया सीमा खातून उर्फ रूबी खातून ग्राम बहादुरगंज समसेर थाना बहादुरगंज जिला पूर्णिया गिरफ्तार किया है,जिनके पास चार सेलफोन बरामद किया गया है,जिसका कॉल डिटेल्स निकाल कर इस मामले अन्य संलिप्त की खोज की जा रही है।

उन्होने बताया कि पूछताछ में यह बात सामने आई है कि बरामद किशोरी को पीपरा के ही एक युवक ने अपने प्रेमजाल में फंसाया। फिर उसे घर से भगाकर चकिया में अपने मित्र को ले जाकर बेच दिया,फिर चकिया में खरीदनेवाले युवक ने लड़की को पूर्णिया में ले जाकर देह व्यापार करने वाले गिरोह के हाथों रेड लाइट एरिया में बेच दिया। एसपी ने बताया कि पुलिस की टीम चकिया व पीपरा के दोनों युवकों की खोज कर रही है।

Leave a Comment

ट्रेंडिंग खबर

आपकी राय

[democracy id="1"]

today rashifal

Our Visitor

028957
Users Today : 39
Users Yesterday : 31