Araria-Siliguri Route: अररिया-सिल्लीगुड़ी मार्ग में घंटो लगा रहा जाम,लोग हुए हलकान

बिहार पत्रिका डिजिटल, Araria-Siliguri Route: अररिया -सिल्लीगुड़ी मुख्य मार्ग में जीरो माइल से बैरगाछी के बीच बुधवार को घंटों महाजाम लगा रहा।जिससे जाम में फंसे लोग हलकान रहे। जीरो माइल और बैरगाछी के बीच में पुल निर्माण के कारण डायवर्सन पर गाड़ी फंसी रही और देखते ही देखते कई किलोमीटर लंबी जाम लग गई। जिसके कारण गर्मी में जाम में फंसे लोग परेशान रहे और जाम से निजात की जुगत में लगे रहे। बाद में अररिया नगर थाना पुलिस और बैरगाछी ओपी थाना पुलिस ने कमान संभालते हुए घंटो कड़ी मशक्कत के बाद सड़क को जाम से मुक्त कराया। इस दौरान जाम से बाहर निकलने के लिए लोग अपने स्तर से जुगत में लगे रहे।

किशनगंज ठाकुरगंज से आ रहे कार सवार नसीम अहमद ने बताया कि जितना समय वहां से आने में नहीं लगा,उससे ज्यादा समय से जाम में फंसे हैं। जाम के कारण भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।वहीं रेहान आलम ने भी डेढ़ घंटे से जाम में फंसे होने की बात करते हुए प्रशासनिक कवायद नहीं होने पर नाराजगी जाहिर की। कमोबेश जाम में फंसे सैकड़ों वाहन सवारों का भी यही हाल था और अपनी नाराजगी पुलिस प्रशासन की व्यवस्था पर निकाल रहे थे।

 

Leave a Comment

ट्रेंडिंग खबर

आपकी राय

[democracy id="1"]

today rashifal

Our Visitor

028959
Users Today : 41
Users Yesterday : 31