बिहार पत्रिका डिजिटल, Kolkata Airport: पश्चिम बंगाल के कोलकाता के एयरपोर्ट में आग लगने की खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि यह आग कोलकाता एयरपोर्ट के अंदर लगी है। घटना की जानकारी मिलते ही दमकल की पांच गाड़ियां मौके पर पहुंची है। इस बीच वहां एयरपोर्ट के अन्य अधिकारी भी वहां पहुंचे है और लोगों को बाहर निकालने की कोशिश की जा रही है। जानकारी के अनुसार, अभी फिलहाल आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है।
शुरुआती जानकारी के अनुसार,ऐसी आशंका जताई जा रही है कि यह आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी है। यहां पर करीब 9 बजकर 12 मिनट पर आग लगी है जिसके बाद वहां मौजूद यात्रियों के बीच अफरा-तफरी मच गई है। अभी तक मिली सूचना के मुताबिक, किसी के हताहत होने की कोई खबर सामने नहीं आई है।
#WATCH | West Bengal: Outside visuals from Netaji Subhash Chandra Bose International (Kolkata) Airport where a minor fire broke out
According to CISF, the fire broke out at the D portal check-in counter. No injuries were reported and the fire has been extinguished. pic.twitter.com/4SAfLM7arI
— ANI (@ANI) June 14, 2023
घटना के बाद एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया का बयान सामने आया है। बयान में कहा गया है कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतर्राष्ट्रीय (NSCBI) एयरपोर्ट कोलकाता के मुताबिक, चेक-इन एरिया पोर्टल D पर रात करीब 9 बजकर 12 मिनट पर कुछ मामूल आग लगी थी और धुंआ भी निकला था। ऐसे में जल्दी ही आग पर काबू पा लिया गया है।
बयान में आगे कहा गया है कि सभी यात्रियों को सुरक्षित जगह पर ले जाया गया है। घटना के कारण चेक-इन के काम में बाधा पड़ी थी जिसे अब फिर से चालु कर दिया गया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इस घटना के कारण उड़ान सेवाओं पर भी असर पड़ा है और कोलकाता से उड़ान भरने वाली सभी फ्लाइट्स रद्द कर दी गई हैं। बताया जा रहा है कि दिल्ली और बांग्लादेश से आने वाली दो उड़ानों के आने में देरी हो सकती है। यही नहीं कुछ और उड़ानों के भी रद्द होने की खबर सामने आ रही है।