बिहार पत्रिका डिजिटल, Bihar Breaking News: बिहार में घर-मकान बनाने वाले लोगों के लिए बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक बिहार में एक जुलाई से बालू खनन (Sand Mining) पर रोक लगेगी। इससे राज्य में बालू के दाम महंगे हो सकते हैं। साथ ही बालू की कालाबजारी भी बढ़ सकती हैं।
खबर के अनुसार मंडलायुक्त ने गुरुवार को इस सन्दर्भ में सभी जिलों के डीएम, एसपी, जिला परिवहन पदाधिकारियों, सीओ, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारियों, जिला खनन पदाधिकारियों को आदेश जारी कर दिए हैं। बालू खनन पर यह रोक अस्थाई होगी।
वहीं बालू के अवैध खनन, परिवहन एवं भंडारण के विरुद्ध नियमित तौर पर सघन छापामारी अभियान चलाने के भी निर्देश दिए गए हैं। मंडलायुक्त ने अवैध खनन और परिचालन पर रोक लगाने के लिए हाईटेक बोट का प्रयोग करने को कहा हैं।
बता दें की लोगों को बालू की किल्लत ना हो इसके लिए व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा गया हैं। सरकार के द्वारा बालू की व्यवस्था की गई हैं। बालू खनन पर यह रोक बरसात भर रहेगी। बरसात के बाद पुनः बालू का खनन शुरू कर दिया जायेगा।