बिहार पत्रिका डिजिटल, Bihar politics news: काफी ओहापोह की स्थिति के बाद आखिरकार यह निश्चित हो गया कि 23 जून को पटना में होने वाली विपक्षी दलों की बैठक में राहुल गांधी और पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे शिरकत करेंगे। पार्टी के कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश सिंह ने रविवार को यह जानकारी प्रेसवार्ता कर दी।
प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश सिंह ने कहा कि लगभग चार साल के अंतराल के बाद राहुल गांधी पटना आ रहे हैं। राहुल गांधी के साथ पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और पार्टी के संगठन प्रभारी वेणुगोपाल भी शिरकत करेंगे।
राहुल गांधी के पटना आगमन को लेकर उनके भव्य स्वागत की तैयारी की गई है। पटना एयरपोर्ट से वह सीधे सदाकत आश्रम जाएंगे। उन्होंने बताया कि इस दौरान तीनों नेताओं का रास्ते में उनके भव्य स्वागत की तैयारी की गई है। वहीं सदाकत आश्रम में वह पार्टी के तमाम नेताओं से मिलेंगे। सदाकत आश्रम से लगभग 11.30 सुबह में कार्यक्रम स्थल के लिए रवाना होंगे।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विपक्षी एकता की बैठक में शामिल होने का निमंत्रण दिल्ली में राहुल गांधी को दिया था। विपक्षी एकता की बैठक 12 जून को होने वाली थी लेकिन राहुल गांधी के भारत से बाहर रहे के कारण और मल्लिकार्जुन खड़गे के नहीं आ पाने के कारण कार्यक्रम की तिथि में बदलाव करते हुए 23 जून की तारीख तय की गयी।